Hindi

कंचनजंगा रेल हादसे में चाहिए मदद तो इन नंबरों पर फौरन करें कॉल

Hindi

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रेन से टकराई मालगाड़ी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Instagram@Puneet loco pilot
Hindi

अगरतला से सियालदह जा रही थी कंचनजंगा एक्सप्रेस

रेल हादसा इतना भीषण था कि कंजनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। ट्रेन अगरतला से सियालदह (कोलकाता) जा रही थी।

Image credits: Instagram@Puneet loco pilot
Hindi

मरनेवालों में मालगाड़ी का ड्राइवर भी!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में मालगाड़ी का एक लोको पायलट भी है। हालांकि, अभी रेलवे द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: freepik
Hindi

कहां हुआ हादसा?

कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। सिलीगुड़ी में रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में ट्रेन रेड सिग्नल की वजह से खड़ी थी। तभी पीछे से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

Image credits: freepik@vecstock
Hindi

क्या हो सकती है हादसे की वजह?

माना जा रहा है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल को अनदेखा किया होगा, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया।

Image credits: freepik@vecstock
Hindi

कंजनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर

सियालदह में 033-23508794, 033-23833326 फोन कर सकते हैं। इसके अलावा गुवाहाटी में 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361- 2731623 नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कटिहार और लमडिंग स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर

कटिहार के लिए 09002041952, 9771441956 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, लमडिंग के लिए 0367-4263958, 0367-4263831,0367-4263120,0367-4263126, 0367- 4263858

Image credits: freepik

जानें कंगना रनौत को MP के रूप में कितना मिलेगा वेतन, कितना होगा भत्ता

कैसे सदी के हथियार के रूप में उभरा AK-47, क्यों है खास?

G7 का मेंबर न होकर भी शामिल होने से भारत को होगा क्या फायदा?

जंग का मैदान हो या संकट, हर मुश्किल में काम आता है IAF का हरक्यूलिस