Hindi

जीत का रिकॉर्ड: कोई 10 लाख वोट से जीता, किसी को 48 से मिली विजय

Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 में कई प्रत्याशियों ने बनाए रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। इस बार कई प्रत्याशियों ने जीत के रिकॉर्ड बनाए। किसी को 10 लाख से भी अधिक वोट से जीत मिली। कोई सिर्फ 48 वोट से जीत सका।

Image credits: X-Election Commission of India
Hindi

10 लाख से अधिक वोट से जीते रकीबुल हुसैन

असम के धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। उन्हें 10,12,476 वोटों के मार्जिन से जीत मिली।

Image credits: X-Rakibul Hussain
Hindi

8 लाख से अधिक वोट से जीते शिवराज सिंह चौहान

पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विदिशा सीट से 8,21,408 वोट से जीते हैं।

Image credits: X-Shivraj Singh Chauhan
Hindi

7.7 लाख वोट से जीते सीआर पाटिल

भाजपा नेता सीआर पाटिल गुजरात के नवसारी लोकसभा सीट से 7.7 लाख से अधिक वोट से जीते हैं।

Image credits: X-C.R. Patil
Hindi

48 वोट से जीते रवींद्र दत्ताराम वाईकर

सबसे कठिन मुकाबला शिवसेना (शिंदे) के रवींद्र दत्ताराम वाईकर ने जीता। महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के अमोल गजानन कीर्तिकर को 48 वोटों से हराया।

Image credits: X-All India Radio News
Hindi

684 वोट से जीते अदूर प्रकाश

सबसे कम वोट से जीत के मामले में कांग्रेस के अदूर प्रकाश दूसरे नंबर पर हैं। केरल के अट्टिंगल सीट पर अदूर प्रकाश ने सीपीआई (एम) के वी जॉय को मात्र 684 मतों से हराया।

Image credits: X-Adoor Prakash
Hindi

1,587 वोट से जीते रवींद्र नारायण बेहरा

ओडिशा के जाजपुर से भाजपा के रवींद्र नारायण बेहरा की जीत का अंतर तीसरा सबसे कम यानी 1,587 वोट था।

Image credits: X-Dr Rabindra Narayan Behera

क्या सच होगी केजरीवाल की भविष्यवाणी, CM योगी को देना पड़ेगा इस्तीफा?

मोदी के लिए कितने भरोसेमंद हैं नीतीश-नायडू, क्या कहता है इतिहास

रायबरेली या वायनाड...कौन सी सीट छोड़ने पर राहुल गांधी को ज्यादा नुकसान

तीसरी बार PM बनने पर मोदी करेंगे क्या काम, होगा क्या एजेंडा, जानें