Hindi

TMC की महुआ फैशन में देती हैं सिने स्टार को चुनौती, विवादों से है नाता

Hindi

कृष्णानगर से चुनाव लड़ रहीं हैं महुआ मोइत्रा

लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

चर्चा में बनी रहती हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा हर समय चर्चा में रहने वाली नेता हैं। फैशन में वह फिल्मी सितारों को चुनौती देती हैं। इन दिनों वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहीं हैं।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार कर रहीं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव जा रहीं है। इस दौरान वह अधिकतर समय काला चश्मा लगाए दिखती हैं।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

2019 में महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से मिली थी जीत

2019 के आम चुनाव में भी टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से टिकट दिया था। चुनाव जीतकर वह सांसद बनीं थी।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

संसद की सदस्यता से अयोग्य हुईं थी महुआ मोइत्रा

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

ममता बनर्जी के लिए नाक का सवाल है कृष्णानगर

कृष्णानगर लोकसभा सीट ममता बनर्जी के लिए नाक का सवाल है। महुआ मोइत्रा को यहां से जीत मिलती है तो ममता कह सकेंगी कि संसद की आचार समिति के फैसले को जनता ने ठुकरा दिया है।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

एक्स पार्टनर के साथ महुआ की चल रही कानूनी लड़ाई

महुआ मोइत्रा निजी जीवन के मामले में भी चर्चा में रहीं हैं। एक्स पार्टनर जय अनंत देहाद्राई के साथ उनकी कानूनी लड़ाई चल रही है।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

दिल्ली हाईकोर्ट हुई सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को देहाद्राई और महुआ मोइत्रा के बीच चल रहे मामले में सुनवाई हुई।

Image credits: X- Mahua Moitra
Hindi

कोर्ट ने कहा- निचले स्तर पर ला दिया चर्चा

कोर्ट को कहना पड़ा, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने आरोपों पर सार्वजनिक चर्चा को "काफी निचले" स्तर पर ला दिया है।

Image Credits: X- Mahua Moitra