मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत चर्चा में हैं। उन्होंने खुद को गिलहरी कहा है। इसके साथ ही भगवान श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी सभा में बात की है।
कंगना ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अंश बताया। उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने 2014 में हमारी चेतना में सनातन की चिंगारी जलाई। आज ये चिंगारी आग बनकर हम सबके सीनों में जल रही है।"
कंगना ने कहा, "हमारे जो प्रधानमंत्री हैं वो साक्षात श्री राम का अंश हैं। उनमें वही संयम, त्याग, परिश्रम, करुणा और क्षमा के भाव देखने को मिलते हैं।"
कंगना ने कहा, "आप सब राम की सेना हैं, मैं भी राम सेतु की गिलहरी हूं। हमलोग नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे। भारत के विकास की उनकी योजना के लिए लड़ेंगे।"
कंगना ने कहा, "जिस दिन मैंने पार्टी ज्वाइन की मैंने कहा था कि मेरा अपना कोई अस्तित्व नहीं है। मैं भूल गई हूं कि बड़ी हिरोइन थी। लोग मेरे आगे पीछे घूमते थे। मैं वो सब भूल चुकी हूं।"
इससे पहले कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कहा था, "एक बड़ा पप्पू दिल्ली में है, लेकिन हमारे यहां भी एक छोटा पप्पू है। वो कहता है मैं गौमांस खाती हूं। वो सबूत क्यों नहीं देता।"
कंगना ने कहा था, "झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू। आप इससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं जब इसका सीनियर कहता है हमें शक्ति का विनाश कर देना है।"
विवाद बढ़ने पर कंगना ने कहा, "विक्रम मेरे छोटे भाई हैं, मुझसे नाराज रहते हैं। उनको इतना प्यारा नाम दिया राजा बेटा, उससे भी खफा हैं। मैंने उनको बोला राजा बाबू, उससे भी खफा हैं।"
कंगना ने कहा, "नरेंद्र मोदी खुद को प्रधानसेवक कहते हैं, हमें कोई छोटा सेवक कह दे, हम तो गदगद हो जाएं। हमने उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया, अरे वो तो मुंह फुलाकर बैठ गए।"