Hindi

क्यों कंगना ने खुद को कहा गिलहरी, श्री राम और पीएम मोदी पर की ये बातें

Hindi

कंगना रनौत ने खुद को बताया गिलहरी

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत चर्चा में हैं। उन्होंने खुद को गिलहरी कहा है। इसके साथ ही भगवान श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी सभा में बात की है। 

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

कंगना ने कहा- नरेंद्र मोदी ने जलाई सनातन की चिंगारी

कंगना ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अंश बताया। उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने 2014 में हमारी चेतना में सनातन की चिंगारी जलाई। आज ये चिंगारी आग बनकर हम सबके सीनों में जल रही है।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

कंगना रनौत ने कहा- नरेंद्र मोदी में है भगवान राम का अंश

कंगना ने कहा, "हमारे जो प्रधानमंत्री हैं वो साक्षात श्री राम का अंश हैं। उनमें वही संयम, त्याग, परिश्रम, करुणा और क्षमा के भाव देखने को मिलते हैं।"

Image credits: X- Kangana Ranaut
Hindi

कंगना ने कहा- मैं राम सेतु की गिलहरी हूं

कंगना ने कहा, "आप सब राम की सेना हैं, मैं भी राम सेतु की गिलहरी हूं। हमलोग नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे। भारत के विकास की उनकी योजना के लिए लड़ेंगे।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

भूल गई हूं बड़ी हिरोइन थी

कंगना ने कहा, "जिस दिन मैंने पार्टी ज्वाइन की मैंने कहा था कि मेरा अपना कोई अस्तित्व नहीं है। मैं भूल गई हूं कि बड़ी हिरोइन थी। लोग मेरे आगे पीछे घूमते थे। मैं वो सब भूल चुकी हूं।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

विक्रमादित्य सिंह को का था छोटा पप्पू

इससे पहले कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कहा था, "एक बड़ा पप्पू दिल्ली में है, लेकिन हमारे यहां भी एक छोटा पप्पू है। वो कहता है मैं गौमांस खाती हूं। वो सबूत क्यों नहीं देता।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू

कंगना ने कहा था, "झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू। आप इससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं जब इसका सीनियर कहता है हमें शक्ति का विनाश कर देना है।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

विवाद बढ़ने पर कंगना बोलीं-विक्रम तो भाई है

विवाद बढ़ने पर कंगना ने कहा, "विक्रम मेरे छोटे भाई हैं, मुझसे नाराज रहते हैं। उनको इतना प्यारा नाम दिया राजा बेटा, उससे भी खफा हैं। मैंने उनको बोला राजा बाबू, उससे भी खफा हैं।"

Image credits: X-Kaveesha
Hindi

छोटा पप्पू क्या बोल दिया मुंह फुलाकर बैठ गए

कंगना ने कहा, "नरेंद्र मोदी खुद को प्रधानसेवक कहते हैं, हमें कोई छोटा सेवक कह दे, हम तो गदगद हो जाएं। हमने उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया, अरे वो तो मुंह फुलाकर बैठ गए।"

Image credits: X-Kaveesha

जानें कौन हैं असदुद्दीन ओवैसी की नींद उड़ाने वाली ये भाजपा नेता

TMC की महुआ फैशन में देती हैं सिने स्टार को चुनौती, विवादों से है नाता

सिर पर हिमाचली टोपी, चेहरे पर मुस्कान, देखें कंगना कैसे कर रहीं प्रचार

मिलिए लालू यादव की सबसे छोटी बेटी से, विरोधी के लिए तीखी है इनकी जुबान