Hindi

जानें कौन हैं असदुद्दीन ओवैसी की नींद उड़ाने वाली ये भाजपा नेता

Hindi

हैदराबाद में है कांटे की टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना के हैदराबाद सीट पर लड़ाई बेहद कांटे की है। इस क्षेत्र को AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। वह यहां से चार बार चुनाव जीते हैं।

Image credits: X- Madhavi Latha
Hindi

भाजपा प्रत्याशी हैं माधवी लता

इस बार से आम चुनाव में ओवैसी की मुश्किलें बढ़ी हुईं है। उनका मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी माधवी लता से है। माधवी तेज तर्रार नेता हैं। उन्होंने ओवैसी की नींद उड़ा रखी है।

Image credits: Twitter
Hindi

चर्चा में रहती हैं माधवी लता

49 साल की माधवी लता हैदराबाद की हैं। उनके पिता सेना में थे। माधवी अच्छी वक्ता हैं। वह अपने हिंदुत्ववादी बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

राजनीति विज्ञान में MA हैं माधवी लता

माधवी ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में MA की पढ़ाई की है। छात्र जीवन से ही राजनीतिक की ओर उनका रुझान था।

Image credits: X- Madhavi Latha
Hindi

माधवी लता करती हैं समाजसेवा

माधवी समाजसेवा करती हैं। उन्होंने भरतनाट्यम डांस सीखा है। इसके साथ ही वह पेंटिंग भी करती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। वह महिलाओं के मुद्दे पर काम करती रहीं हैं।

Image credits: X- Madhavi Latha
Hindi

तीन तलाक के खिलाफ रहीं हैं माधवी लता

माधवी लता तीन तलाक के खिलाफ अभियान में आगे थीं। इसे मोदी सरकार ने 2019 में संसद द्वारा अपराध घोषित कर दिया था। ओवैसी तीन तलाक पर रोक के खिलाफ बोलते रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

माधवी लता करती हैं ओवैसी पर तीखे हमले

माधवी लता ओवैसी पर तीखे हमले कर रहीं हैं। ओवैसी ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इसपर लता ने कहा था कि हैदराबाद के सांसद 'ISIS के दोस्त हैं।'

Image credits: X- Madhavi Latha

TMC की महुआ फैशन में देती हैं सिने स्टार को चुनौती, विवादों से है नाता

सिर पर हिमाचली टोपी, चेहरे पर मुस्कान, देखें कंगना कैसे कर रहीं प्रचार

मिलिए लालू यादव की सबसे छोटी बेटी से, विरोधी के लिए तीखी है इनकी जुबान

कौन हैं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी, जानें क्यों अचानक आईं चर्चा में