Hindi

फाइटर जेट हो या मिसाइल, आकाश से नहीं बच सकता कोई टारगेट, जानें ताकत

Hindi

Akash-NG का टेस्ट सफल

भुवनेश्वर। भारत ने नई पीढ़ी के आकाश मिसाइल Akash-NG का सफल टेस्ट किया है। फाइटर जेट, मिसाइल या ड्रोन, सतह से हवा में मार करने वाले इस मिसाइल से कोई टारगेट बच नहीं सकता।

Image credits: Twitter
Hindi

वायु सेना को देने के लिए तैयार है आकाश एनजी

आकाश एनजी को ओडिशा के समुद्र तट से टेस्ट किया गया। मिसाइल सभी मानकों पर खड़ा उतरा है। यह यूजर ट्रायल था। इसका मतलब है कि यह मिसाइल वायु सेना को दिए जाने के लिए तैयार है।

Image credits: Twitter
Hindi

कम ऊंचाई पर था तेज रफ्तार टारगेट

आकाश एनजी को तेज रफ्तार हवाई टारगेट के खिलाफ टेस्ट किया गया। टारगेट बेहद कम ऊंचाई पर था। इसने उसे सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया। मिसाइल को ट्रेलर पर माउंट किया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

नई पीढ़ी का SAM है आकाश एनजी

आकाश NG नई पीढ़ी का स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल (SAM) है। इसे लड़ाकू विमान और मिसाइल जैसे टारगेट को रोकने के लिए बनाया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

स्टील्थ फाइटर जेट को भी बना सकता है निशाना

आकाश एनजी छोटे रडार क्रॉस सेक्शन वाले और बेहद फुर्तीले टारगेट (जैसे-स्टील्थ फाइटर जेट) को भी निशाना बना सकता है। इसमें AESA मल्टी-फंक्शन रडार लगा है।

Image credits: Twitter
Hindi

कॉम्पैक्ट सिस्टम है आकाश एनजी

AESA रडार सर्च, ट्रैक और फायर कंट्रोल तीनों काम एक ही प्लेटफॉर्म से करता है। यह बेहद कॉम्पैक्ट सिस्टम है, जिसके चलते इसे कम वक्त में मुश्किल इलाकों में भी तैनात किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

पहला स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है आकाश

आकाश भारत का पहला स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे एयरबेस, सैन्य अड्डे जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों की हवाई हमले से रक्षा के लिए तैयार किया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

सस्ता SAM है आकाश

आकाश सुपरसोनिक इंटरसेप्ट की क्षमता वाला दुनिया का सबसे सस्ता सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। यह अपनी कैटेगरी के दूसरे कम रेंज वाले SAM की तुलना में 10 गुना बेहतर है।

Image credits: Twitter
Hindi

40 किलोमीटर है आकाश एनजी का रेंज

आकाश मिसाइल सिस्टम एक बार में 10 टारगेट को नष्ट कर सकता है। आकाश एनजी 40 किलोमीटर तक टारगेट को नष्ट कर सकता है। पुराने वैरिएंट का रेंज 30 किलोमीटर है।

Image credits: Twitter

Kalaram Mandir: प्रभु श्रीराम ने काटा था वनवास, मोदी ने किया श्रमदान

राम लला की सात दिनी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने कब क्या होगा

2024 के लिए भाजपा ने कसी कमर, टिकट वितरण के लिए क्राइटेरिया तय

जानें क्या है रिक्टर स्केल जिससे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता