Hindi

पक्षियों के लिए स्वर्ग है अंडमान का 'तोता आइलैंड', ये है खास बात

Hindi

तोता आइलैंड में हजारों की संख्या में हैं तोते

अंडमान का तोता आइलैंड पक्षियों के रहने के लिहाज से काफी बेहतर है। यहां हजारों की संख्या में तोते पाए जाते हैं इसी लिए यह तोता आइलैंड के नाम से फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

बाराटांग द्वीप से नाव के जरिए पहुंचेंगें इस आइलैंड पर

यह आइलैंड बाराटांग द्वीप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां जाने के लिए आपको बाराटांग जेट्टी से छोटी नाव की सवारी करनी होगी। पोर्ट ब्लेयर से नीलांबुर जेट्टी तक बस भी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

तोता आईलैंड जाने का ये है बेस्ट सीजन

तोता आइलैंड पर जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर और मार्च के बीच का होता है। यहां पर सन सेट का नजारा बहुत खूबसूरत होता है। काफी संख्या में यहां टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पक्षियों की तमाम वैरायटी भी यहां पर

तोता आइलैंड का नाम अधिक संख्या में तोते होने के कारण जरूर पड़ा है लेकिन यहां पर आपको तरह-तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे।

Image credits: social media
Hindi

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों को बेहद पसंद ये आइलैंड

तोता आइलैंड रंग बिरंगे अद्भुत पक्षियों से भरा हुआ है। यहां गौरैया की भी तमाम प्रजातियां देखने को मिल सकती है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के शौकीनों की यहां भीड़ रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

तोता आइलैंड में रेस्टोरेंट या होटल नहीं

तोता आइलैंड टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है लेकिन यहां एक भी होटल या रेस्टोरेंंट नहीं है। लोगों को खाने-पीने का सामान खुद लेकर जाना होता है। यहां कैंपिंग की सुविधा है।

Image Credits: social media