Hindi

BJP ने निकाली भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हेकड़ी, लिया ये एक्शन

Hindi

पवन सिंह NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है

प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है, जो दल विरोधी है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

BJP पार्टी के तरफ से जारी पत्र

BJP पार्टी के तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि आपके काम की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित

 पवन सिंह को माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पवन सिंह काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे है

पवन सिंह काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट एनडीए में उपेन्द्र कुशवाहा के खाते में गई है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

भाजपा की तरफ से लगातार वार्निंग दी जा रही

पवन सिंह को भाजपा की तरफ से लगातार वार्निंग दी जा रही थी।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

भाजपा के तमाम नेता लगातार पवन को दे रहे थे सलाह

भाजपा के तमाम नेता लगातार यह कह रहे थे कि पवन सिंह या तो मैदान से पीछे हट जाएं या पार्टी छोड़ दें।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था

पवन सिंह को भाजपा ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था।

Image credits: @PawanSingh909

नहीं पच रहीं बिभव कुमार की बातें, बढ़ सकती है केजरीवाल के PA की मुसीबत

5वें चरण का मतदान कल, सोमवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

CCTV फुटेज गायब, फोन भी फॉर्मेट,स्वाति मालीवाल केस में फंसती जा रही आप

पीयूष गोयल, अनुराग शर्मा ये हैं पांचवें चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार