Hindi

रेहान वाड्रा-अवीवा बेग की सगाई: रणथंभौर सफारी और रोमांटिक तस्वीरें

Hindi

प्रियंका गांधी के बेटे की सगाई कन्फर्म, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कन्फर्म की है। कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। 7 साल के रिश्ते पर रॉबर्ट वाड्रा क्या बोले?

Image credits: X
Hindi

7 साल के रिश्ते के बाद सगाई, परिवार में जश्न का माहौल

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में थे। सगाई की खबर सामने आते ही गांधी-वाड्रा परिवार और करीबी दोस्तों में खुशी का माहौल बन गया।

Image credits: X
Hindi

रॉबर्ट वाड्रा का भावुक संदेश, बोले-बेटा जवान हो गया

रॉबर्ट वाड्रा ने बेटे की सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बेटा जवान हो गया, उसे जीवनसंगनी मिल गई। रेहान के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें।” ये भावुक संदेश खूब वायरल हो रहा है।

Image credits: X
Hindi

कौन हैं अवीवा बेग? जानिए रेहान की मंगेतर की प्रोफाइल

अवीवा पेशे से प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। उन्होंने कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और मीडिया संस्थानों में काम किया है और फोटोग्राफी स्टूडियो Atelier 11 की को-फाउंडर हैं।

Image credits: X
Hindi

दिल्ली के प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से ताल्लुक

अवीवा दिल्ली के बिजनेस परिवार से हैं। उनके पिता इमरान बेग बिजनेसमैन हैं, जबकि मां नंदिता बेग मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय का इंटीरियर भी डिजाइन किया है।

Image credits: X
Hindi

रणथंभौर पहुंचे रेहान-अवीवा, टाइगर सफारी की तस्वीरें चर्चा में

सगाई के बाद गांधी-वाड्रा परिवार रणथंभौर, राजस्थान पहुंचा। यहां रेहान और अवीवा ने टाइगर सफारी का आनंद लिया। दोनों को कैप पहने हुए देखा गया। परिवार करीब चार दिन तक रणथंभौर में रुका।

Image credits: X
Hindi

फोटोग्राफी का जुनून बना रिश्ते की कड़ी

रेहान-अवीवा दोनों को फोटोग्राफी का शौक है। रेहान बचपन से ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानवरों और नेचर की शानदार तस्वीरें हैं।

Image credits: X
Hindi

राजनीति से दूरी, लेकिन गांधी परिवार से खास जुड़ाव

रेहान वाड्रा राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने हिस्सा लिया था। अब सगाई के बाद चर्चा में है। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं।

Image credits: X

बंगाल की पहली महिला मुख्य सचिव, क्यों खास है IAS नंदिनी चक्रवर्ती?

कौन हैं अनु गर्ग? जो बनीं इस राज्य की पहली महिला टॉप ब्यूरोक्रेट

दिल्ली में कोहरा-ठंड, मुंबई में उमस! जानें अपने शहर में आज मौसम का हाल

रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?