Hindi

क्यों CJI चुने गए संजीव खन्ना, जानें 10 सबसे अनोखी बातें

Hindi

संजीव खन्ना ने ली CJI की शपथ

भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में संजीव खन्ना ने 11 नवंबर, 2024 को शपथ ली है। उनका कार्यकाल महज 6 महीने का हो सकता है ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजीव खन्ना का एजुकेशन

सीजेआई संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और कैंपस लॉ सेंटर से उन्होंने लॉ की पढ़ाई की।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कानूनी कैरियर

साल 1983 में उन्होंने वकील के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उन्होंने संवैधानिक मामले ( रिट पिटीशन ),  environmental Law, सिविल मामलों में प्रेक्टिस शुरु की ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Judicial Appointments

जून 2005 से दिल्ली हाईकोर्ट में एडीशनल जस्टिस (अतिरिक्त न्यायाधीश ) के रूप में उनकी नियुक्ति हुई । फरवरी 2006 में वे स्थायी न्यायाधीश बने।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सुप्रीम कोर्ट में हुए प्रमोट

संजीव खन्ना को 18 जनवरी, 2019 को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया गया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लीगल सर्विस में बने चेयरमैन

संजीव खन्ना राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ( National Legal Services Authority ) के Executive Chairman रह चुके हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फैमिली बैकग्राउंड

 संजीव खन्ना के पिता देव राज खन्ना भी न्यायमूर्ति रह चुके हैं। जस्टिस हंस राज खन्ना उनके चाचा हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बड़े फैसले

 चुनाव सुधारों के साथ ही संजीव खन्ना ने आर्टिकल 370 को खत्म करने पर अहम फैसले दिए ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्रमुख मामले

शराब नीति मामले 12345 में अरविंद केजरीवाल की जमानत सहित हाई-प्रोफाइल मामलों में भी संजीव खन्ना ने बड़ी ही निष्पक्षता और बेबाकी से अपने फैसले लिखे।

Image Credits: SOCIAL MEDIA