Hindi

ज्योतिषी सलाह ने 'डोसा किंग' को बनाया हत्यारा, हिला देगी शॉकिंग स्टोरी

Hindi

डोसा किंग राजागोपाल

पी राजागोपाल ने मशहूर साउथ इंडियन रेस्टोरेंट चेन सवर्णा भवन की स्थापना की। इस रेस्टोरेंट का स्वाद लोगों को नहीं भूलता और लोग यहां खींचे चले आते थे। आज भी यह रेस्टोरेंट चल रहा है।

Image credits: x
Hindi

होटेलियर से बने हत्यारे

एक सफल होटलियर से हत्यारे तक का सफर तय करने वाले डोसा किंग राजागोपाल की स्टोरी बेहद शॉकिंग है। लेकिन उनकी एक सनक पूरे बिजनेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

Image credits: x
Hindi

कौन थे पी राजागोपाल

राजागोपाल चेन्नई के पास तूतीकोरन के एक प्याज व्यवसायी के बेटे थे। वे घर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए चेन्नई पहुंचे। फिर चाय की दुकान खोली और ग्रोसरी स्टोर में नौकरी भी की थी।

Image credits: x
Hindi

ज्योतिष पर था अटूट विश्वास

रिपोर्ट्स बताती हैं कि राजागोपाल को एक ज्योतिषी ने ऐसा बिजनेस करने की सलाह दी, जिसमें आग का प्रयोग होता हो। फिर राजागोपाल ने डोसा बनाने और बेचने का बिजनेस स्टार्ट किया।

Image credits: x
Hindi

ऐसे बन गए डोसा किंग

यह बिजनेस इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें डोसा किंग के नाम से बुलाने लगे। फिर राजागोपाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कुछ ही सालों में सवर्णा रेस्टोरेंट चेन की स्थापना कर डाली।

Image credits: x
Hindi

ज्योतिषी ने दी शादी की सलाह

इसी बीच ज्योतिषी ने राजागोपाल को शादी की सलाह दी और कहा कि इसके बाद उसका बिजनेस और चमक जाएगा। यहीं से राजागोपाल की जिंदगी में तूफान आने की शुरूआत हो गई।

Image credits: x
Hindi

कर्मचारी की बेटी के पीछे पागल

ज्योतिषी की सलाह के बाद राजागोपाल सवर्णा के चेन्नई ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर रामास्वामी की बेटी जीवज्योति से शादी करना चाहते थे। वे जीवज्योति की पीछे पालगों जैसे सनकी हो गए।

Image credits: x
Hindi

डोसा किंग से बना हत्यारा

दो शादियां पहले कर चुके राजागोपाल जीवज्योति के पीछे दिवाना थे। इसी दिवानगी में उसने जीवज्योति के पति का मर्डर कर डाला। बाद में कोर्ट ने राजागोपाल को हत्या का दोषी करार दिया।

Image credits: x
Hindi

2019 में हुआ निधन

राजगोपाल ने मर्डर के बाद 2001 में सरेंडर किया और 2003 में हत्या का दोष साबित हुआ। इसके बाद सजायाफ्ता राजागोपाल का निधन 9 जुलाई 2019 को गया। 

Image Credits: x