नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे टर्म में 9 जून की शाम सवा 7 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
मोदी के साथ ही कुछ संभावित मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें खासतौर पर TDP और JDU के मंत्री हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की TDP को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद मिलना लगभग तय हो चुका है।
वहीं LJP(R) से चिराग पासवान, HAM से जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
हरियाणा से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत को भी फोन गया है। माना जा रहा है कि नई कैबिनेट में यूपी-राजस्थान और गुजरात की हिस्सेदारी कम होगी।
वहीं, BJP से अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य, पीयूष गोयल, जितेन्द्र सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर फिर मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं।
इसके अलावा नए चेहरों में शिवराज सिंह चौहान, एचडी कुमारस्वामी, मोहन नायडू, प्रतापराव जाधव, शांतनु ठाकुर, कृष्णपाल गुर्जर, भागीरथ चौधरी का नाम शामिल है।