नीतीश कुमार, ये वो नाम है जो इस वक्त भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है। भले ये नाम एक हो, लेकिन किरदार दो हैं।
पहले हैं JDU प्रमुख नीतीश कुमार जो इस बार NDA में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं। दूसरे USA के क्रिकेटर नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने T-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम को रुलाया है।
दरअसल, लास्ट बाल पर जब USA की टीम को 5 रन चाहिए थे तो नीतिश कुमार ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज मैच को ड्रॉ करा दिया। बाद में सुपरओवर में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
इसी तरह राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार कई अहम मौकों पर NDA के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं।
नीतीश कुमार (दोनों) ही टीमें बदलने में माहिर हैं। राजनीति की पिच पर नीतीश कुमार कभी RJD के साथ तो कभी NDA में शामिल हुए। वहीं क्रिकेटर नीतीश कुमार भी कई बार टीमें बदल चुके हैं।
नीतीश कुमार कनाडा और उसके बाद अमेरिका के लिए अंडर-15 लेवल पर क्रिकेट खेला है। फरवरी, 2010 में नीतीश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना ODI डेब्यू किया था।
इसी तरह राजनीति के पिच के खिलाड़ी नीतीश कुमार ने 2013 में NDA छोड़ पाला बदला और 2015 में लालू यादव की पार्टी RJD के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।
बाद में जनवरी 2024 में दोबारा पलटी मारते हुए नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ा और मौसम का रुख भांपते हुए NDA में शामिल हो गए।