National

नाम एक...किरदार दो, दोनों टीम बदलने में माहिर, दिलचस्प है कहानी

Image credits: X/espncrickinfo

नीतीश कुमार..राजनीति और खेल दोनों में गाड़ा झंडा

नीतीश कुमार, ये वो नाम है जो इस वक्त भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है। भले ये नाम एक हो, लेकिन किरदार दो हैं।

Image credits: Wikipedia/Cricbuzz.com

राजनीति के नीतीश NDA में किंगमेकर की भूमिका में

पहले हैं JDU प्रमुख नीतीश कुमार जो इस बार NDA में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं। दूसरे USA के क्रिकेटर नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने T-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम को रुलाया है।

Image credits: Getty

खेल के नीतीश कुमार ने पाकिस्तान को चटाई धूल

दरअसल, लास्ट बाल पर जब USA की टीम को 5 रन चाहिए थे तो नीतिश कुमार ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज मैच को ड्रॉ करा दिया। बाद में सुपरओवर में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।

Image credits: Twitter/Nitish Kumar

राजनीति के धुरंधर नीतीश कुमार बने NDA के संकटमोचक

इसी तरह राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार कई अहम मौकों पर NDA के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं।

Image credits: our own

दोनों टीम बदलने में माहिर

नीतीश कुमार (दोनों) ही टीमें बदलने में माहिर हैं। राजनीति की पिच पर नीतीश कुमार कभी RJD के साथ तो कभी NDA में शामिल हुए। वहीं क्रिकेटर नीतीश कुमार भी कई बार टीमें बदल चुके हैं।

Image credits: Twitter/Nitish Kumar

क्रिकेटर नीतीश कुमार कनाडा के बाद पहुंचे अमेरिका की टीम में

नीतीश कुमार कनाडा और उसके बाद अमेरिका के लिए अंडर-15 लेवल पर क्रिकेट खेला है। फरवरी, 2010 में नीतीश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना ODI डेब्यू किया था।

Image credits: Twitter/Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने कई बार NDA छोड़ थामा RJD का दामन

इसी तरह राजनीति के पिच के खिलाड़ी नीतीश कुमार ने 2013 में NDA छोड़ पाला बदला और 2015 में लालू यादव की पार्टी RJD के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

Image credits: our own

जनवरी 2024 में RJD का साथ छोड़ NDA में लौटे नीतीश कुमार

बाद में जनवरी 2024 में दोबारा पलटी मारते हुए नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ा और मौसम का रुख भांपते हुए NDA में शामिल हो गए।

Image credits: our own