शुक्रवार 7 जून को दिल्ली में आयोजित NDA संसदीय दल की बैठक में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार समेत सभी 13 दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से लोकसभा का नेता चुन लिया।
भाषण के बाद जब नीतीश मंच पर लौटे तो उन्होंने झुककर मोदी के पैर छूने की कोशिश की। हालांकि, पीएम ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ लिया।
इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा- हमारी पार्टी मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और हम पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे।
नीतीश ने कहा- मोदी 10 साल से पीएम हैं और फिर बनने जा रहे हैं। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हम देखें हैं कि इधर उधर कुछ जीत गया है, अगली बार जो आइएगा न तो सब हारेगा।
नीतीश कुमार ने कहा- उन लोगों (विपक्ष) ने कोई काम नही किया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश बहुत आगे बढ़ेगा। बिहार का सब काम हो ही जाएगा।
नीतीश ने कहा- आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन हम चाहते थे कि आप आज ही शपथ लें। आप जब भी शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।
बता दें कि NDA गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीती हैं। वो चाहते हैं कि उनके हर 4 सांसदों पर एक मंत्री बने।