Hindi

क्या नीतीश कुमार ले पाएंगे बिहार के लिए खास दर्जा, क्या होगा फायदा

Hindi

जदयू-टीडीपी बने किंगमेकर

2024 के चुनाव के नतीजे ऐसे आए हैं कि जदयू और टीडीपी किंगमेकर बन गए हैं। इस स्थिति का फायदा उठाकर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अपने-अपने राज्यों के लिए खास दर्जा ले सकते हैं।

Image credits: X-N Chandrababu Naidu
Hindi

नीतीश लंबे समय से कर रहे बिहार को विशेष राज्य बनाने की मांग

नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे है, लेकिन केंद्र की सरकार ने पहले उनकी नहीं सुनी। अब स्थिति अलग है। यही हाल चंद्रबाबू नायडू का है।

Image credits: X- Janata Dal (United)
Hindi

कांग्रेस की ओर से दिया गया है प्रलोभन

विशेष दर्जा दिए जाने को लेकर कांग्रेस की ओर से पहले ही प्रलोभन दिया गया है। जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देगी।

Image credits: X- Janata Dal (United)
Hindi

नीतीश कुमार की मांग पूरी होगी या नहीं, रहेगी नजर

नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है। ऐसे में अब इस बात पर नजर रहेगी कि वह अपनी इस मांग को मनवा पाते हैं या नहीं।

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

विशेष श्रेणी का दर्जा क्या है?

विशेष श्रेणी का दर्जा भौगोलिक और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। इससे संबंधित राज्य में विकास को बढ़ावा मिलता है।

Image credits: X- N Chandrababu Naidu
Hindi

इन राज्यों को मिला है विशेष राज्य का दर्जा

असम, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड और तेलंगाना।

Image credits: X- Janata Dal (United)
Hindi

विशेष श्रेणी का दर्जा के लाभ

विशेष दर्जा वाले राज्यों को कई लाभ मिलते हैं। इन्हें केंद्र से अधिक पैसे मिलते हैं। केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 90% हिस्सा केंद्र देती है। अन्य राज्यों के लिए यह 60% या 75% है।

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

विशेष राज्य में होता है संसाधनों का कुशल उपयोग

विशेष श्रेणी के राज्य एक वित्तीय वर्ष से दूसरे वित्तीय वर्ष तक जितने पैसे का इस्तेमाल नहीं होता उसे आगे बढ़ा सकते हैं। इससे संसाधनों का कुशल उपयोग होता है।

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

विशेष श्रेणी के राज्यों को मिलती है रियायतें

विशेष श्रेणी वाले राज्यों को टैक्स में रियायतें मिलती हैं। उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क में छूट के साथ-साथ आयकर और कॉर्पोरेट कर में छूट मिलती है।

Image credits: X- Narendra Modi
Hindi

विशेष श्रेणी के राज्यों को मिलता है अधिक पैसा

विशेष श्रेणी के राज्यों को केंद्र के सकल बजट से 30% तक अधिक आवंटन प्राप्त होता है। इससे इन राज्यों के पास विकास के काम के लिए पर्याप्त पैसे होते हैं।

Image credits: X-Chandrababu Naidu

सांसदों की संख्या निल बटे सन्नाटा, फिर भी ये नेता मांग रहा मलाईदार पद

पवन कल्याण बोले लूंगा MLA का पूरा वेतन, बताई खास वजह

जीत का रिकॉर्ड: कोई 10 लाख वोट से जीता, किसी को 48 से मिली विजय

क्या सच होगी केजरीवाल की भविष्यवाणी, CM योगी को देना पड़ेगा इस्तीफा?