Hindi

पवन कल्याण बोले लूंगा MLA का पूरा वेतन, बताई खास वजह

Hindi

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने जीते 21 सीट

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में NDA को भारी जीत मिली है। एक्टर पवन कल्याण की पार्टी जनसेना NDA में शामिल है। जनसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ी और सभी जीत गई।

Image credits: X- Pawan Kalyan
Hindi

पवन कल्याण बोले पूरा वेतन लूंगा

चुनाव जीतने के बाद पवन कल्याण ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को लेकर कहा कि मैं पूरा वेतन लूंगा। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

Image credits: X- Jansena Party
Hindi

पीथापुरम से पवन कल्याण को मिली जीत

पवन कल्याण पीथापुरम से जीते हैं। उन्होंने कहा कि वे विधायक के तौर पर वेतन लेंगे। पवन ने कहा कि जब वे वेतन खर्च करेंगे तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा।

Image credits: X- Jansena Party
Hindi

आंध्र प्रदेश का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता

पवन कल्याण ने कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करने जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Image credits: X- Jansena Party
Hindi

याद रहे ले रहा हूं जनता का पैसा

पवन कल्याण ने कहा, "मैं अपनी पूरी सैलरी लूंगा। क्योंकि मैं खुद को लगातार याद दिलाना चाहता हूं कि जनता का पैसा ले रहा हूं। यह जनता के टैक्स के अलावा और कुछ नहीं है।"

Image credits: X- Pawan Kalyan
Hindi

लोग करें अपने पैसे को लेकर सवाल

पवन ने कहा, "मैं चाहता था कि अपने खर्च किए गए हर पैसे के लिए जवाबदेह रहूं, इसलिए मैं अपना पूरा वेतन लूंगा। मैं चाहता हूं कि लोग मुझसे अपने पैसे के इस्तेमाल के बारे में सवाल करें।"

Image credits: X- Pawan Kalyan
Hindi

दिखाना चाहता हूं कैसे काम करती है जिम्मेदार सरकार

पवन ने कहा कि उनका वेतन उन्हें राज्य के लोगों द्वारा उन पर रखे गए दायित्व व विश्वास की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा, "दिखाना चाहता हूं कि जिम्मेदार सरकार किस तरह काम करती है।"

Image credits: X- Pawan Kalyan
Hindi

दिखाना चाहता हूं कि सच्चा विधायक कैसा होता है

पवन ने कहा, "मैं वह बदलाव लाना चाहता हूं और दिखाना चाहता हूं कि एक सच्चा विधायक कैसा होता है और एक सच्चा नेता कैसे बनना चाहिए।"

Image Credits: X- Pawan Kalyan