लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के बाद अब सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
इसी बीच, TDP और JDU जैसे दलों के बाद अब RPI (A) के रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मांगा है।
हैरानी की बात ये है कि अठावले की पार्टी का एक भी सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा है। RPI से एकमात्र राज्यसभा सांसद खुद वही हैं। बावजूद इसके वो कैबिनेट में मंत्री पद चाह रहे हैं।
अठावले के मुताबिक, RPI बाबा साहेब की पार्टी है। मोदी जी ने आंबडेकर जी औऱ संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े NDA को समर्थन दिया।
अठावले के मुताबिक, अब मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए। अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो अच्छा होगा। इसके अलावा श्रम मंत्रालय या फिर अल्पसंख्यक मंत्रालय भी ठीक है।
अठावले ने कहा- देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझसे वादा किया था कि हम आपको एक भी सीट नहीं दे पा रहे हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री पद के लिए आप जरूर कोशिश करना।
अगर हमें कैबिनेट में कोई अच्छा मंत्रालय मिलता है तो दलित समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। मैं इसके लिए अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करूंगा।