सांसदों की संख्या निल बटे सन्नाटा, फिर भी ये नेता मांग रहा मलाईदार पद
National Jun 06 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:adobe stock
Hindi
NDA सरकार के गठन की प्रक्रिया हुई तेज
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के बाद अब सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
Image credits: Getty
Hindi
नीतीश-नायडू के बाद एक और नेता ने मांगा मलाईदार पद
इसी बीच, TDP और JDU जैसे दलों के बाद अब RPI (A) के रामदास अठावले ने भी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मांगा है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
रामदास अठावले की पार्टी RPI का लोकसभा में 1 भी सांसद नहीं
हैरानी की बात ये है कि अठावले की पार्टी का एक भी सांसद लोकसभा नहीं पहुंचा है। RPI से एकमात्र राज्यसभा सांसद खुद वही हैं। बावजूद इसके वो कैबिनेट में मंत्री पद चाह रहे हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
हमने महाराष्ट्र में चुनाव लड़े बिना NDA को समर्थन दिया
अठावले के मुताबिक, RPI बाबा साहेब की पार्टी है। मोदी जी ने आंबडेकर जी औऱ संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े NDA को समर्थन दिया।
Image credits: social media
Hindi
अठावले ने तो मंत्रालयों के नाम तक गिना दिए
अठावले के मुताबिक, अब मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए। अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो अच्छा होगा। इसके अलावा श्रम मंत्रालय या फिर अल्पसंख्यक मंत्रालय भी ठीक है।
Image credits: X/Twitter
Hindi
अठावले ने याद दिलाया देवेन्द्र फडणवीस का वादा
अठावले ने कहा- देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझसे वादा किया था कि हम आपको एक भी सीट नहीं दे पा रहे हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री पद के लिए आप जरूर कोशिश करना।
Image credits: Social media
Hindi
हमें कैबिनेट में जगह मिली तो दलित समाज में जाएगा अच्छा संदेश
अगर हमें कैबिनेट में कोई अच्छा मंत्रालय मिलता है तो दलित समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। मैं इसके लिए अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करूंगा।