National

तीसरी बार PM बनने जा रहे मोदी जमकर ललकारे, जानें भाषण की 8 बड़ी बातें

Image credits: Getty

1- मेरे लिए ये जन्म सिर्फ वन लाइफ-वन मिशन

PM मोदी ने कहा-मैं राष्ट्र के लिए सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध हूं। मेरे लिए ये जन्म सिर्फ और सिर्फ 'वन लाइफ वन मिशन' है और वो है मेरी भारत माता।

Image credits: Getty

2- एक पेड़ मां के नाम

मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' कैंपेन का जिक्र किया। उन्होंने अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का आह्वान किया।

Image credits: Getty

3- NDA मतलब New India, Developed India, Aspirational India

मोदी ने कहा- NDA का मतलब New India, Developed India, Aspirational India है। इसी सपने और संकल्पों को पूरा करना हम सबका संकल्प और वादा है। हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे।

Image credits: social media

4- न हारे थे, न हारेंगे

मोदी बोले- हम ना हारे थे, ना हारे हैं। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई। 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर भी उनको उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी हम इस बार जीते हैं।

Image credits: social media

5- NDA मतलब नेचरल अलायंस

मोदी ने NDA गठबंधन को ऑर्गेनिक अलायंस बताया। उन्होंने कहा-इस गठबंधन का मूल और विचारधारा एक है राष्ट्र प्रथम। ये सत्ता पाने, सरकार चलाने या कुछ दलों का जमावड़ा भर नहीं है।

Image credits: social media

6- EVM जिंदा है या मर गई

PM मोदी ने विपक्ष द्वारा EVM को कोसने पर तंज कसते हुए कहा- EVM जिंदा है या मर गई। मैं मानता हूं कि 5 साल अब ईवीएम सुनाई नहीं देगा। 2029 में जब हम जाएंगे तब ये मुद्दा फिर उठेगा।

Image credits: X- BJP

7- पवन नहीं, ये आंधी है..

मोदी ने एनडीए में शामिल जनसेना पार्टी के प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा-ये पवन नहीं आंधी है। आंध्र प्रदेश ने हमारे प्रति इतना बड़ा जनमत दिया है।

Image credits: Our own

8- जहां कम, वहां हम..

मोदी ने कहा- हिंदुस्तान के लोकतंत्र की ताकत देखिए। NDA को देश के 22 राज्यों में लोगों ने सेवा का मौका दिया है। हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। जहां कम, वहां हम..।

Image credits: narendramodi.in