नरेन्द्र मोदी 9 जून को शाम सवा 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के लिए सांसदों के पास फोन पहुंचने लगे हैं।
मोदी के थर्ड टर्म में बीजेपी के कई मंत्री रिपीट होंगे, वहीं कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जाएंगे। देखें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट।
BJP से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, जी किशन रेड्डी, किरण रिजीजू शामिल हैं।
BJP से बंडी संजय कुमार, गिरिराज सिंह, हरदीप पुरी, अर्जुनराम मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा, जितिन प्रसाद, नित्यानंद राय, शोभा करंदलाजे, अजय टम्टा, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया हैं।
वहीं, JDU से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, HAM से जीतनराम मांझी, JDS से एचडी कुमारस्वामी, LJP से चिराग पासवान, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, RLD से जयंत चौधरी शामिल हैं।
इसके अलावा शिवसेना शिंदे से प्रतापराव जाधव, TDP से मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर पेम्मासानी के नाम संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल हैं।
वहीं, नए चेहरों में बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान, कृष्णपाल गुर्जर, अन्नपूर्णा देवी, रवनीत सिंह बिट्टू और भागीरथ चौधरी का नाम शामिल है।
बता दें कि तीसरी बार शपथ लेने के साथ ही नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।