Hindi

अल्कोहल

स्पेस के मेनू में अल्कोहल का इस्तेमाल करना सख्त मना है। इसका सेवन करने से यात्री नशे में आकर गलत कदम उठा सकते हैं।

Hindi

दूध

ताजे दूध का सेवन करना स्पेस में पूर्ण रूप से बंद है। इसमें पानी के मुकाबले ज्यादा वॉल्यूम होता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पिज़्ज़ा

 अंतरिक्ष में पिज़्ज़ा बिल्कुल प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन इसमें मिलाए जाने वाली कुर-कुरे चीजों से परेशानी पैदा हो सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

आइसक्रीम

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आइसक्रीम स्पेस में खाना माना है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

नमक

नमक, काली मिर्च, या अन्य मसालों के छोटे कण स्पेस में खाना मना है। ये खाने पर छिड़कने से तैरने लगते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

फिजी ड्रिंक

स्पेस में फिजी ड्रिंक पीने पर सख्त मनाही है। ये बिना ग्रैविटी में बहुत ही तेजी के साथ इधर-उधर भागते है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ब्रेड

ब्रेड, क्रैकर, कुकीज आदि के टुकड़े-अंतरिक्ष में अच्छा नहीं रहते। वे चारों ओर तैरते हैं, और अंतरिक्ष यात्री की आंखों में उड़ सकते हैं।

Image Credits: FREEPIK