National

जानें क्या है EVM, कैसे काम करती है, एक्टिवेट करने के लिए OTP चाहिए?

Image credits: Election commission of India

EVM पर उठाए गए सवाल

एलन मस्क ने EVM को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना प्रत्याशी रवीन्द्र वायकर के रिश्तेदार पर गिनती के दौरान मोबाइल फोन यूज करने का आरोप लगा है।

Image credits: Election commission of India

OTP के जरिए EVM अनलॉक करने का लगा आरोप

दावा किया गया है कि OTP के जरिए EVM अनलॉक किया गया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या OTP से ईवीएम एक्टिवेट हो सकती है? ईवीएम क्या है और कैसे काम करती है?

Image credits: Adobe stock

क्या ईवीएम एक्टिवेट करने के लिए OTP चाहिए?

चुनाव आयोग के अनुसार EVM एक्टिवेट करने के लिए OTP की जरूरत नहीं होती। यह स्टैंड अलोन मशीन है। इसे वायरलेस सिस्टम से नहीं जोड़ सकते।

Image credits: Adobe stock

क्या हैक हो सकती है EVM?

चुनाव आयोग के अनुसार EVM को इंटरनेट या वायरलेस सिस्टम से नहीं जोड़ सकते। EVM के प्रोग्राम को बदला नहीं जा सकता। इसमें कोई दूसरा सॉफ्टवेयर नहीं डाल सकते। इनके चलते यह हैक नहीं होता।

Image credits: Election commission of India

क्या बदली जा सकती है EVM की मेमोरी?

मतदान पूरा होने के बाद हर EVM को सील किया जाता है। उसे स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है। CCTV कैमरे से निगरानी होती है।

Image credits: Election commission of India

माइक्रो कंट्रोलर में होती है ईवीएम की मेमोरी

ईवीएम की मेमोरी माइक्रो कंट्रोलर में होती है। यह UADM के अंदर होता है। UADM खोलने की कोशिश होने पर EVM फैक्ट्री मोड में चली जाती है।

Image credits: Election commission of India

क्या है EVM?

EVM एक मशीन है, जिससे वोट डाला जाता है। इसमें बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) शामिल हैं।

Image credits: Election commission of India

कैसे काम करता है EVM?

EVM के बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न होते हैं। जब कोई वोटर नाम के सामने दिए बटन को दबाता है तो उसका वोट प्रत्याशी के नाम पर कंट्रोल यूनिट में दर्ज हो जाता है।

Image credits: Election commission of India

EVM से क्या है फायदा?

EVM से पेपर बैलेट की तुलना में अधिक कुशल और सटीक तरीके से वोटिंग होती है। वोट रद्द होने की संभावना नहीं रहती। वोट सिर्फ एक उम्मीदवार को मिलता है। वोट गिनने में कम समय लगता है।

Image credits: Election commission of India

खत्म हो गई बूथ कैप्चरिंग

ईवीएम में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के कारण बूथ कैप्चरिंग खत्म हो गई है। EVM से एक मिनट में 4 से ज्यादा वोट नहीं डाले जा सकते।

Image credits: Election commission of India

कौन बनाता है EVM?

EVM का निर्माण भारत में सरकारी कंपनी द्वारा किया जाता है। इसका निर्माण और डिजाइन चुनाव आयोग द्वारा गठित तकनीकी विशेषज्ञ समिति (टीईसी) के मार्गदर्शन में होता है।

Image credits: Election commission of India

ईसीआईएल बनाती है ईवीएम

रक्षा मंत्रालय के तहत बीईएल और परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत ईसीआईएल नामक दो सरकारी कंपनी ईवीएम बनाती है।

Image credits: Election commission of India