Hindi

क्या है कवच सिस्टम जो बचा सकता रेल यात्रियों की जान, कैसे करता है काम

Hindi

कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद कवच सिस्टम ने फिर पकड़ा जोर

पश्चिम बंगाल में हुए कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद एक बार फिर रेलवे के कवच सिस्टम की मांग जोर पकड़ने लगी है।

Image credits: freepik
Hindi

अगरतला-सियालहद रूट पर होता 'कवच' तो बच जाती यात्रियों की जान

अगरतला-सियालहद रूट पर अगर ये सिस्टम इंस्टॉल होता तो शायद लोगों की जान बचाई जा सकती थी। आखिर क्या है कवच सिस्टम और ये कैसे करता है काम?

Image credits: freepik@vecstock
Hindi

जानें क्या है कवच?

'कवच' स्वदेशी रूप से विकसित ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है। रेलवे ने इसे रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) की मदद से बनाया है।

Image credits: freepik
Hindi

2012 में शुरू हुआ कवच का काम

रेलवे ने इस तकनीक पर 2012 में काम शुरू किया था। पहले इसका नाम ट्रेन कोलाइजन अवॉइडेंस सिस्टम (TCAS) था। हालांकि, बाद में इसे 'कवच' नाम दिया गया।

Image credits: freepik@vecstock
Hindi

2016 में शुरू हुआ था कवच का पहला ट्रॉयल

कवच सिस्टम का पहला ट्रॉयल 2016 में शुरू हुआ था और इसे धीरे-धीरे देशभर के हर एक रूट पर इंस्टॉल किया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें क्या काम करता है कवच सिस्टम?

कवच सिस्टम ट्रेनों को आपस में टकराने से रोकने का काम करता है। इस तकनीक की मदद से सिग्‍नल जंप करते ही कुछ दूरी पर ट्रेन में ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाते हैं।

Image credits: Instagram@Puneet loco pilot
Hindi

देश के चुनिंदा रेलवे रूट पर ही इंस्टॉल है कवच सिस्टम

कवच टेक्नोलॉजी फिलहाल देश के कुछ रेलवे रूट पर ही मौजूद है। 31 दिसंबर 2022 तक, कवच के तहत भारतीय रेलवे नेटवर्क के 1455 किलोमीटर रूट को कवर किया गया था।

Image credits: Freepik@mazenko5891
Hindi

फिलहाल इन दो मेन रूट पर चल रहा कवच का काम

फिलहाल दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर ‘कवच’ को लेकर काम चल रहा है। हर साल 4000 से 5000 किलोमीटर में इस तकनीक को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Image credits: Instagram@Puneet loco pilot
Hindi

रेल मंत्री की मौजूदगी में हुई थी कवच की टेस्टिंग

मार्च, 2022 में कवच की सफल टेस्टिंग की गई थी। तब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक ही ट्रैक पर दौड़ रही दो ट्रेनों में से एक में सवार थे। 380 मीटर पर ट्रेन अपने आप रुक गई थी।

Image credits: Instagram@Puneet loco pilot
Hindi

कैसे काम करता है कवच

‘कवच’ सिस्टम में हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो कम्युनिकेशन का इस्तेमाल होता है। इस दौरान डिवाइस को ट्रेन, रेलवे ट्रैक, सिग्नल और हर स्टेशन पर एक KM की दूरी पर इंस्टॉल किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिग्नल तोड़ते ही एक्टिवेट हो जाता है कवच

जैसे ही कोई लोको पायलट सिग्नल को तोड़ता है, तो कवच एक्टिवेट हो जाता है। इसके बाद यह सिस्टम लोको पायलट को अलर्ट करता है और ट्रेन के ब्रेक्स को कंट्रोल कर गाड़ी रोक देता है।

Image credits: freepik
Hindi

लगातार ट्रेन की मूमेंट को ट्रैक करता है कवच

कवच सिस्टम लगातार ट्रेन की मूमेंट को ट्रैक करता है और आगे भी सिग्नल शेयर करता है। कवच सिस्टम एक बार एक्टिव हो जाता है तो 5 किलोमीटर की सीमा के अंदर ट्रेनें रुक जाती हैं।

Image credits: freepik

जानें क्या है EVM, कैसे काम करती है, एक्टिवेट करने के लिए OTP चाहिए?

कंचनजंगा रेल हादसे में चाहिए मदद तो इन नंबरों पर फौरन करें कॉल

जानें कंगना रनौत को MP के रूप में कितना मिलेगा वेतन, कितना होगा भत्ता

कैसे सदी के हथियार के रूप में उभरा AK-47, क्यों है खास?