कौन हैं मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद , करेंगे BSP का नेतृत्व
National Dec 10 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:X- Akash Anand
Hindi
राजस्थान में बसपा प्रभारी हैं आकाश आनंद
BSP प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। वह आगे चलकर BSP का नेतृत्व करेंगे। आकाश 2022 से राजस्थान में बसपा के प्रभारी हैं।
Image credits: X-Akash Anand
Hindi
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक हैं आकाश आनंद
28 साल के आकाश को कई मौकों पर पार्टी के कार्यक्रमों में देखा गया है। वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के आधिकारिक पद पर हैं।
Image credits: X-Akash Anand
Hindi
खुद को बताया है बाबा साहेब का समर्थक
आकाश आनंद के अपने एक्स अकाउंट पर खुद को "बाबा साहेब के दृष्टिकोण का युवा समर्थक" बताया है।
Image credits: X-Akash Anand
Hindi
स्तरीय समीक्षा बैठक में मौजूद थे आकाश
इसी साल अगस्त में लखनऊ में आयोजित बसपा के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आकाश आनंद मौजूद थे। तभी से कहा जा रहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनका कद बढ़ने वाला है।
Image credits: X-Akash Anand
Hindi
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का किया था नेतृत्व
अगस्त में आकाश आनंद ने पार्टी की 14 दिन की 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' का नेतृत्व किया था।
Image credits: X-Akash Anand
Hindi
2019 में आकाश आनंद की हुई थी पार्टी में एंट्री
मायावती ने जनवरी 2019 में आकाश आनंद की पार्टी में एंट्री का ऐलान किया था। मायावती ने भाई-भतीजावाद के आरोपों को खारिज कर कहा था कि आनंद ने उपाध्यक्ष पद न लेने का फैसला किया है।
Image credits: X-Mayawati
Hindi
आनंद कुमार बने थे उपाध्यक्ष
जून में मायावती के भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहीं, भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था।