अंकित बैयानपुरिया हाल ही में अपनी 75 दिन के हार्ड चैलेंज को लेकर सुर्खियां बटोरीं। यह चैलेंज मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ फिटनेस के लिए डिसिप्लीन पर आधारित था।
फिटनेस आइकॉन बन चुके अंकित बैनपुरिया पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को देश के लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी।
अंकित बैयानपुरिया ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि जब आज पूरा देश स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ रहा है तो वे भी अपनी तरफ से कुछ कोशिश कर रहे हैं।
अंकित ने कहा कि यह अभियान सिर्फ स्वच्छता तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे फिटनेस और मेंटल फिटनेस से भी जोड़ना है। ताकि देश के लोग हर तरह से स्वस्थ जीवन जी सकें।
अंकित बैयानपुरिया जिन्हें अंकित सिंह के नाम भी लोग जानते हैं। वे अपने देशी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं। अंकित हमेशा अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
अंकित मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और देसी स्टाइल वाले फिटनेस एंफ्लूएंसर हैं। हाल ही में उन्होंने 75 दिनों का हार्ड चैलेंज चलाया था, जो कि खूब पॉपुलर हुआ था।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अंकित पहले पहलवानी करते थे। उनके पिता एक किसान हैं जबकि मां गृहिणी हैं। अंकित की फिटनसे से लाखों लोग प्रभावित होते हैं।
अंकित के इंस्टाग्राम पर 37 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं लगातार संख्या बढ़ रही है। वे यूट्यूब और एक्स पर भी बेहद सक्रिय हैं। उनके हर वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं।