Hindi

देसी छोरे की फिटनेस देख फैन हो गए पीएम मोदी, इस खास मिशन में साथ जोड़ा

Hindi

क्यों सुर्खियों में आए बैयानपुरिया

अंकित बैयानपुरिया हाल ही में अपनी 75 दिन के हार्ड चैलेंज को लेकर सुर्खियां बटोरीं। यह चैलेंज मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ फिटनेस के लिए डिसिप्लीन पर आधारित था।

Image credits: insta
Hindi

पीएम मोदी के अभियान से जुड़े

फिटनेस आइकॉन बन चुके अंकित बैनपुरिया पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को देश के लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी।

Image credits: insta
Hindi

अंकित ने शेयर किया वीडियो

अंकित बैयानपुरिया ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि जब आज पूरा देश स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ रहा है तो वे भी अपनी तरफ से कुछ कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: insta
Hindi

स्वच्छता और फिटनेस मंत्र

अंकित ने कहा कि यह अभियान सिर्फ स्वच्छता तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे फिटनेस और मेंटल फिटनेस से भी जोड़ना है। ताकि देश के लोग हर तरह से स्वस्थ जीवन जी सकें।

Image credits: insta
Hindi

कौन हैं अंकित बैयानपुरिया

अंकित बैयानपुरिया जिन्हें अंकित सिंह के नाम भी लोग जानते हैं। वे अपने देशी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं। अंकित हमेशा अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

Image credits: x
Hindi

हरियाणा के हैं अंकित

अंकित मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और देसी स्टाइल वाले फिटनेस एंफ्लूएंसर हैं। हाल ही में उन्होंने 75 दिनों का हार्ड चैलेंज चलाया था, जो कि खूब पॉपुलर हुआ था।

Image credits: x
Hindi

पहले करते थे पहलवानी

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अंकित पहले पहलवानी करते थे। उनके पिता एक किसान हैं जबकि मां गृहिणी हैं। अंकित की फिटनसे से लाखों लोग प्रभावित होते हैं।

Image credits: x
Hindi

सोशल मीडिया पर फेमस

अंकित के इंस्टाग्राम पर 37 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं लगातार संख्या बढ़ रही है। वे यूट्यूब और एक्स पर भी बेहद सक्रिय हैं। उनके हर वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं।

Image credits: x

Top 10 पावरफुल एयरफोर्स में 4 नंबर पर है भारत, जानें चीन-पाक का नंबर

चीन हो या पाकिस्तान, आंख दिखाई तो करना होगा प्रचंड का सामना

हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के टॉप कोट्स

NIA का बड़ा खुलासा: भारत के विभाजन की साजिश रच रहा पन्नू !