मोटिवेशनल स्पीकर और IAS की तैयारी कराने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
ओझा सर के नाम से मशहूर अवध ओझा दिल्ली चुनाव से पहले 2 दिसंबर को केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में 'आप' में शामिल हो गए।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम कमा चुके अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वो मशहूर यूट्यूबर होने के साथ ही UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को कोचिंग भी देते हैं।
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे, जबकि मां पेशे से वकील थीं।
अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई गोंडा में ही हुई। 10वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से 12वीं पूरी की। वो बचपन से ही आईएसएस ऑफिसर बनना चाहते थे।
IAS बनने के लिए अवध ओझा ने दिल्ली में UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की, लेकिन मेन्स नहीं निकाल पाए। इसके बाद स्टूडेंट को कोचिंग शुरू कर दी।
UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग देने के साथ ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। उनके पढ़ाने का अंदाज लोगों को पसंद आने लगा।
'आप' में शामिल होने के बाद ओझा सर ने कहा- शिक्षा में हम लगातार काम करते रहे हैं। अगर कोई पूछे कि आपको पॉलिटिक्स और शिक्षा में किसी एक को चुनना होगा तो हम राजनीति को चुनेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवध ओझा के पास करीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति है। ओझा सर ने एक बयान में कहा था- मैं सबका हूं। कृष्ण की तरह जो भी अपने साथ रख लेगा, उसके साथ चल दूंगा।