Hindi

धीरज साहू के पिता ने दान किया था 47kg सोना, जानें फेमली में कितने नेता

Hindi

कौन थे धीरज साहू के पिता

रिपोर्ट्स की मानें तो 1947 में आजादी मिलने के बाद धीरज साहू के पिता बलदेव ने भारत सरकार को 47 लाख रुपए और 47 किलो सोना दान में दिया था। यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती के लिए था।

Image credits: Social Sahu
Hindi

धीरज साहू के परिवार में कौन

धीरज साहू कुल 5 भाई हैं जिनमें से उन्हें लेकर 4 भाई राजनीति में हैं। भाई शिवप्रसाद साहू रांची से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 2001 में उनका निधन हो गया था।

Image credits: Social media
Hindi

लोहरदगा का व्हाइट हाउस

झारखंड में कांग्रेस के सबसे बड़ा गढ़ यह साहू परिवार है। यही वजह है कि लोहरदगा में इनके घर को व्हाइट हाउस ऑफ लोहरदगा कहा जाता है। वे हर चुनाव में कांग्रेस के लिए धुरी बनते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

धीरज साहू तीसरी बार सांसद

धीरज साहू पहली बार 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए और इसके बाद 2018 में वे तीसरी बार कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद बने हैं। साहू का परिवार कांग्रेस से गहरे जुड़ा है।

Image credits: Social media
Hindi

कौन हैं कांग्रेस नेता धीरज साहू

धीरज साहू झारखंड के चतरा से दो बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए। इसके बाद कांग्रेस ने धीरज साहू को राज्यसभा भेजा। तब से वे राज्यसभा सांसद हैं।

Image credits: x
Hindi

दूसरे भाई का भी निधन हुआ

दूसरे भाई नंदलाल साहू का निधन भी हो चुका है। धीरज साहू के तीसरे भाई गोपाल साहू हैं जो कि 2019 में हजारीबाग से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे।

Image credits: x
Hindi

क्या करते हैं धीरज साहू के भाई

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के चौथे भाई उदय साहू हैं और वे भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। धीरज साहू का मेन कारोबरा ओडिशा में शराब के प्रोडक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है।

Image credits: x
Hindi

धीरज साहू की कितनी प्रॉपर्टी

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने 2018 में चुनाव आयोग को जो एफिडेविड दिया उसके अनुसार उनकी प्रॉपर्टी करीब 34 करोड़ रुपए है। इसमें 20.4 करोड़ की चल और 14.43 करोड़ अचल संपत्ति है।

Image credits: x
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं धीरज साहू

धीरज साहू ने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है। इनके नाम कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। मंथली इनकम भी करीब 1 करोड़ रुपए के आसपास है।

Image credits: x
Hindi

धीरज साहू के पास कौन सी गाड़ियां

धीरज साहू के पास लग्जरी गाड़ियों की सीरिज है। इनके पास रेंज रोवर्स, बीएमडब्ल्यू, फार्च्यूनर और पजेरो जैसी लग्जरी गाड़ियों का काफिला है। धीरज को गाड़ियों का बड़ा शौक है।

Image credits: x

कौन हैं मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद , करेंगे BSP का नेतृत्व

MP में मुख्यमंत्री को लेकर शिवराज चौहान के एक पोस्ट ने सबको चौंकाया

BJP के 12 सांसद बने विधायक, जानें अब कितना मिलेगा वेतन?

Cyclone Michaung के टकराने के पहले तबाही, 5 मौत