एक जनवरी यानी नया साल सेलीब्रेट करने के लिए सभी तैयार हैं। कुछ ने बाहर जाने को प्लान बना लिया है तो कुछ अब तक बाहर निकल भी गए।
नए साल 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन कुछ राज्यों में बैंक हॉलिडे है। कई प्राइवेट कंपनियां और कुछ जगह सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
एक जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज यानी शेयर बाजार का दफ्तर खुला रहेगा। बीएसई और एनएसई के दफ्तर में रोजाना की तरह काम होगा।
आरबीआई के कैलेंडर में 2024 में 1 जनवरी को आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, सिक्किम में भी छुट्टी रहेगी।
बैंकों में 15 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू पर कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि में बैंक बंद। 16, 17 में चेन्नई और 17 को गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर पंजाब में छुट्टी।
नए साल पर कई सारे सरकारी औऱ निजी दफ्तरों में रोज काम करेंगे। एक जनवरी को सरकार की ओर से किसी तरह का अवकाश घोषित नहीं किया किया गया है।