Hindi

जब मौत दरवाज़े पर थी, तब 12 साल के बच्चे ने बदल दी पूरी कहानी

Hindi

12 साल के बच्चे की सूझबूझ से टला बड़ा नरसंहार

अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय परिवार हत्याकांड में 12 साल के बच्चे की 911 कॉल से तीन बच्चों की जान बची। जानिए कैसे सही समय पर की गई कॉल ने बड़ा नरसंहार टाल दिया।

Image credits: X
Hindi

एक कॉल जिसने मौत की स्क्रिप्ट बदल दी

अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय परिवार पर जब अचानक गोलियां चलीं, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि 12 साल का बच्चा 911 पर कॉल करके तीन मासूम जिंदगियों को मौत के मुंह से वापस खींच लाएगा।

Image credits: X
Hindi

पारिवारिक विवाद जो नरसंहार में बदल गया

जॉर्जिया के लॉरेंसविले में एक घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि भारतीय मूल के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे।

Image credits: X
Hindi

गोलियों के बीच अलमारी बनी जीवन की ढाल

जब घर में गोलियों की आवाज गूंजी, तो 7, 10 और 12 साल के तीनों बच्चे जान बचाने के लिए भागकर एक अलमारी में छिप गए। डर के उस पल में भी बच्चों ने हिम्मत नहीं हारी।

Image credits: X
Hindi

12 साल के बच्चे ने दिखाई असाधारण बहादुरी

अलमारी में छिपा 12 साल का बच्चा कांपते हाथों से 911 डायल करने में कामयाब हुआ। उसने ऑपरेटर को पूरी जानकारी दी, जिससे पुलिस को तुरंत स्थिति की गंभीरता समझ आ गई।

Image credits: X
Hindi

कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची पुलिस

बच्चे की कॉल और सटीक जानकारी के आधार पर ग्विनेट काउंटी पुलिस कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घर के अंदर चार वयस्कों के शव बरामद किए।

Image credits: X
Hindi

आरोपी भागा, लेकिन K-9 टीम ने दबोचा

हत्या के बाद आरोपी विजय कुमार मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस डॉग स्क्वाड यानी K-9 टीम ने उसे पास की झाड़ियों से पकड़ लिया।

Image credits: X
Hindi

तीनों बच्चे सुरक्षित, परिवार को मिली राहत

इस दर्दनाक घटना के बीच राहत की सबसे बड़ी खबर यह रही कि तीनों बच्चों को कोई शारीरिक चोट नहीं आई।अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर गहरा दुख जताया और मदद का भरोसा दिया।

Image credits: X

कौन है जयपुर की कातिल हसीना? 5 कत्ल कर चुके साइको किलर से की शादी

शांति का मसीहा या मिलिट्री एजेंट-कौन था जिगरी? क्यों चिढ़ा था TTP?

कौन होगा मुंबई का असली BOOS? क्या हॉकी खिलाड़ी बनेंगी BMC की मेयर

क्या हैं अविमुक्तेश्वरानंद का असली नाम, नेता से कैसे बने शंकराचार्य?