अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय परिवार हत्याकांड में 12 साल के बच्चे की 911 कॉल से तीन बच्चों की जान बची। जानिए कैसे सही समय पर की गई कॉल ने बड़ा नरसंहार टाल दिया।
अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय परिवार पर जब अचानक गोलियां चलीं, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि 12 साल का बच्चा 911 पर कॉल करके तीन मासूम जिंदगियों को मौत के मुंह से वापस खींच लाएगा।
जॉर्जिया के लॉरेंसविले में एक घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि भारतीय मूल के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे।
जब घर में गोलियों की आवाज गूंजी, तो 7, 10 और 12 साल के तीनों बच्चे जान बचाने के लिए भागकर एक अलमारी में छिप गए। डर के उस पल में भी बच्चों ने हिम्मत नहीं हारी।
अलमारी में छिपा 12 साल का बच्चा कांपते हाथों से 911 डायल करने में कामयाब हुआ। उसने ऑपरेटर को पूरी जानकारी दी, जिससे पुलिस को तुरंत स्थिति की गंभीरता समझ आ गई।
बच्चे की कॉल और सटीक जानकारी के आधार पर ग्विनेट काउंटी पुलिस कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घर के अंदर चार वयस्कों के शव बरामद किए।
हत्या के बाद आरोपी विजय कुमार मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस डॉग स्क्वाड यानी K-9 टीम ने उसे पास की झाड़ियों से पकड़ लिया।
इस दर्दनाक घटना के बीच राहत की सबसे बड़ी खबर यह रही कि तीनों बच्चों को कोई शारीरिक चोट नहीं आई।अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर गहरा दुख जताया और मदद का भरोसा दिया।