क्या हैं अविमुक्तेश्वरानंद का असली नाम, नेता से कैसे बने शंकराचार्य?
News Jan 22 2026
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
प्रयागराज प्रशासन ने दिया नोटिस
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विवाद बढ़ता जा रहा है। मौनी अमावस्या पर माघ मेला में पालकी से स्नान को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने नोटिस दिया है। मेले में बैन की मांग भी उठी है।
Image credits: social media
Hindi
खुद को घोषित किया शंकराचार्य
11 सिंतबर 2022 को स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया था। इसके अगले दिन ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद खुद को ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) का शंकराचार्य घोषित कर लिया।
Image credits: social media
Hindi
उमाशंकर उपाध्याय घर का नाम
अविमुक्तेश्वरानंद का जन्म 5 अगस्त, 1969 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के ब्राह्मणपुर गांव में हुआ है। उनका मूल नाम उमाशंकर उपाध्याय है।
Image credits: social media
Hindi
छात्र राजनीति में भी रह चुके हैं स्वामी
अविमुक्तेश्वरानंद ने वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री और आचार्य की शिक्षा ग्रहण की है। वह छात्र राजनीति में भी रहे हैं। 1994 में छात्रसंघ का चुनाव जीत चुके हैं
Image credits: facebook
Hindi
कैसे मिला अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती नाम
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से आचार्य की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें 15 अप्रैल 2003 को दंड सन्यास की दीक्षा दी गई। तबी उन्हें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती नाम मिला।
Image credits: ANI
Hindi
स्वामी गुजरात जाने के बाद बने संत
बताया जाता है स्वामी पढ़ाई के बाद में वे गुजरात चले गए, जहां वह स्वामी करपात्री जी संपर्क में आए और आखिरी समय तक उनके साथ रहे। तभी वह स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के संपर्क में आए।
Image credits: ANI
Hindi
चारों वेद की ली शिक्षा
अविमुक्तेश्वरानंद ने संस्कृत व्याकरण, वेद, पुराण, उपनिषद, वेदांत, आयुर्वेद और शास्त्रों की गहन शिक्षा के बाद 1990 के दशक में संन्यास लिया। 2022 में वो ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य