Hindi

PF Account: अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें नया नियम

Hindi

UPI से PF ट्रांसफर-क्या बैंक जैसा हो जाएगा EPFO?

EPF निकासी होगी और आसान। अप्रैल से UPI के जरिए PF का पैसा सीधे बैंक खाते में मिलेगा। क्लेम प्रक्रिया से राहत, ऑटो-सेटलमेंट और नए नियमों की पूरी जानकारी।

Image credits: X
Hindi

EPF निकासी में ऐतिहासिक बदलाव

अप्रैल से EPFO करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ा डिजिटल बदलाव आने वाला है। अब PF निकालना बैंक जैसा आसान होगा। UPI के जरिए सीधे खाते में पैसा आने से इंतज़ार लगभग खत्म हो जाएगा।

Image credits: X
Hindi

UPI से PF निकासी कैसे होगी आसान

नई व्यवस्था में EPF सदस्य अपने बैलेंस को देखकर UPI के माध्यम से तुरंत ट्रांसफर कर सकेंगे। UPI पिन से लेन-देन पूरा होगा, जिससे सुरक्षा बनी रहेगी और प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी।

Image credits: X
Hindi

क्लेम फाइल करने की झंझट खत्म

अब PF निकालने के लिए बार-बार क्लेम दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑटो-सेटलमेंट और UPI सिस्टम के चलते EPFO की सबसे बड़ी परेशानी—डिले और डॉक्यूमेंटेशन-खत्म होने वाली है।

Image credits: X
Hindi

पैसा आते ही पूरी फाइनेंशियल आज़ादी

PF का पैसा खाते में आते ही कर्मचारी उसे डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ATM से नकद निकालने में इस्तेमाल कर सकेंगे। आपात स्थिति में तुरंत आर्थिक सहारा मिल सकेगा।

Image credits: X
Hindi

EPFO पर भी कम होगा बोझ

हर साल EPFO करीब 5 करोड़ से ज्यादा क्लेम निपटाता है। UPI आधारित सिस्टम से संगठन का प्रशासनिक बोझ कम होगा और कर्मचारियों को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा मिलेगी।

Image credits: X
Hindi

ऑटो-सेटलमेंट लिमिट पहले ही बढ़ी

EPFO ने ऑटो-सेटलमेंट की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। बीमारी, शादी, पढ़ाई और मकान जैसी जरूरतों के लिए PF अब सिर्फ 3 दिन में मिल सकता है।

Image credits: X
Hindi

आंशिक निकासी नियम हुए आसान

EPFO ने 13 जटिल नियमों को हटाकर सिर्फ 3 कैटेगरी में आंशिक निकासी की सुविधा दी है। कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के हिस्से सहित 100% पात्र बैलेंस निकालने का विकल्प मिलेगा।

Image credits: X
Hindi

रिटायरमेंट सुरक्षा भी रहेगी मजबूत

नई व्यवस्था में कम से कम 25% राशि खाते में बनी रहेगी। इससे 8.25% ब्याज और कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा। सरकार का दावा है-निकासी भी आसान और भविष्य भी सुरक्षित।

Image credits: X

DME ALERT! दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर 60 दिन तक जाम पक्का?

निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?

कॉलेज में डिंपल यादव को हुआ था True Love, विदेश से आता था पिंक लव लेटर

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड