Hindi

कॉलेज में डिंपल यादव को हुआ था True Love, विदेश से आता था पिंक लव लेटर

Hindi

डिंपल यादव का आज जन्मदिन

यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक खानदान की बहू यानि सूबसे के सीएम रह अखिलेश यादव के पत्नी डिंपल यादव का आज जन्मदिन है। जो मैनपुरी लोकसभा सी से सांसद हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुलायम सिंह शादी के खिलाफ थे

बता दें कि डिंपल को अपनी बहू बनाने के लिए पिता मुलायम सिंह यादव सख्त खिलाफ थे। वहीं डिंपल के माता-पिता भी राजी नहीं थे। लेकिन अखिलेश जिद पर अड़े रहे और परिजनों को मना लिया

Image credits: social media
Hindi

अखिलेश 21 साल में हुआ था प्यार

बताया जाता है कि जब अखिलेश यादव 21साल के थे, तब उन्हें डिंपल से प्यार हो गया था। विदेश में रहने के दौरान वह उत्तराखंड में गुलाबी चिट्ठी भेजते थे। फिर 24 नवंबर 1999 को शादी कर ली।

Image credits: social media
Hindi

डिंपल आर्मी बैकग्राउंड से...

डिंपल आर्मी बैकग्राउंड से हैं। पिता राम चंद्र सिंह रावत कर्नल थे। डिंपल 3 बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई पुणे, बठिंडा, अंडमान निकोबार द्वीप और लखनऊ से की।

Image credits: social media
Hindi

डिंपल को गहनों का नहीं शौक

डिंपल को सादगी से रहना पसंद है। एक नेता मिलने पहुंचे तो डिंपल के लिए हीरे का हार लेकर आए थे। अखिलेश यह गिफ्ट लौटा दिया था, कहा मैडम को गहनों का शौक नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

पहला चुनाव हार गईं थीं डिपल

डिंपल यादव ने राजनीतिक करियर की शुरूआत  2009 में की थी। वो पहला चुनाव हार गई थीं। 2012 में कन्नौज से उपचुनाव जीता और फिर 2014 में भी जीतीं, और 2022 में मैनपुरी से सांसद बनीं।

Image credits: social media
Hindi

डिंपल यादव की घुड़सवारी में रूचि

डिंपल यादव को बचपन से ही घुड़सवारी में रूचि रखती हैं। वह ज्यादा बोलती नहीं हैं, लेकिन चुनाव और महत्वपूर्ण मौकों पर पार्टी के लिए सक्रिय रहती हैं। खासकर अगर बात महिलाओं के हित की हो

Image credits: Facebook
Hindi

राजनीति और परिवार को देती समय

डिंपल अखिलेश यादव की पत्नी और तीन बच्चों (अदिति, टीना और अर्जुन) की मां हैं। शादी के बाद राजनीति से दूर रहकर बच्चों की परवरिश पर ध्यान दिया। लेकिन अभी राजनीति में भी एक्टिव हैं।

Image credits: social media
Hindi

डिंपल कभी विवादों में नहीं पढ़तीं

डिंपल कभी विवादों में नहीं पढ़तीं। सभी दलों के नेताओं से बात करती हैं। इतनी संपन्नता होने के बाद भी सादगी के लिए जानी जाती हैं, कॉटन या सिल्क की सादी साड़ियों में नजर आती हैं। 

Image credits: social media

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड

ईरान की वो चीज जिसकी लड़कियों को खुली छूट, पर ये इशारा पड़ सकता है भारी

Thailand: जहां बंदरों के लिए लगता है भंडारा, जानिए 10 FACTS

संभल हिंसा में बड़ा मोड़! CO अनुज चौधरी पर FIR