Hindi

निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?

Hindi

जानिए डा. निशा वर्मा की पूरी कहानी

क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं? निशा वर्मा का जवाब अमेरिकी सीनेट में चर्चा का तूफ़ान खड़ा कर दिया। जानिए कौन हैं ये गायनेकोलॉजिस्ट और क्यों बन गईं चर्चा का केंद्र-पूरी कहानी।

Image credits: X
Hindi

निशा वर्मा कौन हैं?

निशा वर्मा, अमेरिका की भारतीय मूल की गायनेकोलॉजिस्ट और रिप्रोडक्टिव हेल्थ एडवाइजर, हाल ही में अपने साहसिक जवाब के कारण वायरल हो रही हैं।

Image credits: X
Hindi

वायरल सवाल: क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

अमेरिकी सीनेट में HELP कमेटी की सुनवाई में रिपब्लिकन सीनेटर ने निशा से यह सवाल पूछा, जो इंटरनेट पर तुरंत चर्चा का विषय बन गया।

Image credits: X
Hindi

निशा का जवाब: सवाल पक्षपातपूर्ण था

निशा ने जवाब देने के बजाय कहा कि सवाल पक्षपातपूर्ण था और उन्होंने सवाल के मकसद पर असहमति जताई। उनकी प्रतिक्रिया ने बहस को जन्म दिया।

Image credits: X
Hindi

निशा वर्मा का क्या है प्रोफेशनल बैकग्राउंड?

निशाा वर्मा नॉर्थ कैरोलिना में जन्मीं और ऑब्स्टेट्रिशियन-गायनेकोलॉजिस्ट हैं। वह एमोरी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और जॉर्जिया व मैरीलैंड में क्लिनिकल केयर देती हैं।

Image credits: X
Hindi

महिला स्वास्थ्य में योगदान डा. निशा वर्मा का क्या है योगदान?

निशा ने गर्भपात और पाबंदियों के प्रभाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया है और जॉर्जिया के हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी अध्ययन पर रिसर्च ग्रांट प्राप्त है।

Image credits: X
Hindi

डा. निशाा की डॉक्टर्स ट्रेनिंग और सपोर्ट

वर्मा ने पूरे अमेरिका में डॉक्टरों को गर्भपात पर प्रभावी बातचीत और सबूत-आधारित कौशल सिखाने के लिए ट्रेनिंग दी, ACOG संग काम किया। उनके साहस और स्पष्टता ने उनको वायरल कर दिया।

Image credits: X

कॉलेज में डिंपल यादव को हुआ था True Love, विदेश से आता था पिंक लव लेटर

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड

ईरान की वो चीज जिसकी लड़कियों को खुली छूट, पर ये इशारा पड़ सकता है भारी

Thailand: जहां बंदरों के लिए लगता है भंडारा, जानिए 10 FACTS