Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट
Republic Day 2026 की तैयारियों के चलते लखनऊ में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बदली गई है। रिहर्सल और मुख्य समारोह के दौरान कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
22, 24 और 26 जनवरी को रहेंगी पाबंदियां
पुलिस के अनुसार 22 जनवरी रिहर्सल, 24 जनवरी फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी मुख्य परेड होगी। इन तीनों दिनों ट्रैफिक व्यवस्था सख्त रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रविन्द्रालय से केडी सिंह स्टेडियम तक परेड
गणतंत्र दिवस परेड रविन्द्रालय-बाल संग्रहालय चारबाग से शुरू होकर कई प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंचेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इन चौराहों से गुजरेगी परेड
परेड केकेसी तिराहा, राणा प्रताप चौराहा, हुसैनगंज, बापू भवन, विधानसभा, अटल चौक, अल्का और मेफेयर तिराहे से होकर गुजरेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
परेड के बाद ऐसे निकले प्रतिभागी
परेड समाप्त होने के बाद प्रतिभागी बच्चे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-05 से बाहर निकलेंगे और बसों के जरिए रवाना होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलिस की अपील: डायवर्जन का करें पालन
लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि 26 जनवरी तक केवल तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें, ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।