Hindi

135-A शाहगंज–जौनपुर हाईवे: मुआवजा बाधा खत्म

Hindi

35 गांवों से गुजरने वाला अहम राष्ट्रीय राजमार्ग

जौनपुर में निर्माणाधीन 135-A शाहगंज–जौनपुर नेशनल हाईवे 35 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

4 हजार किसानों को मिला 195 करोड़ का मुआवजा

अब तक करीब 4,000 किसानों के खातों में 195 करोड़ रुपये का मुआवजा भेजा जा चुका है, जिससे लंबे समय से रुका निर्माण कार्य तेज हो गया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

38.5 किमी हाईवे के लिए 6500 किसानों की जमीन

करीब 38.5 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के लिए 6,500 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। पहले मुआवजे में देरी से काम प्रभावित था।

Image credits: Meta AI
Hindi

घोटाले के बाद मुआवजा वितरण में सख्ती

NHAI से जुड़े 4.5 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद अब हर भुगतान जांच के बाद किया जा रहा है, ताकि किसी भी गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

Image credits: Meta AI
Hindi

किसानों से संवाद, मौके पर हल हो रही आपत्तियां

अधिकारी लगातार किसानों से संवाद कर रहे हैं। तकनीकी दिक्कतें और आपत्तियां मौके पर ही दूर की जा रही हैं, जिससे काम में रुकावट न आए।

Image credits: Meta AI
Hindi

34 गांवों का अवार्ड घोषित, रास्ता साफ

प्रशासन ने 34 गांवों का अवार्ड घोषित कर दिया है। इससे शेष किसानों को भी जल्द मुआवजा मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।

Image credits: Meta AI
Hindi

सिटी बाइपास पर भी 386 करोड़ का मुआवजा

28 किमी लंबे सिटी बाइपास के लिए 386 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब तक 95 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं, जिससे जौनपुर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

Image credits: Meta AI

Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में

PF Account: अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें नया नियम

DME ALERT! दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर 60 दिन तक जाम पक्का?

निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?