जौनपुर में निर्माणाधीन 135-A शाहगंज–जौनपुर नेशनल हाईवे 35 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
अब तक करीब 4,000 किसानों के खातों में 195 करोड़ रुपये का मुआवजा भेजा जा चुका है, जिससे लंबे समय से रुका निर्माण कार्य तेज हो गया है।
करीब 38.5 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के लिए 6,500 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। पहले मुआवजे में देरी से काम प्रभावित था।
NHAI से जुड़े 4.5 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद अब हर भुगतान जांच के बाद किया जा रहा है, ताकि किसी भी गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
अधिकारी लगातार किसानों से संवाद कर रहे हैं। तकनीकी दिक्कतें और आपत्तियां मौके पर ही दूर की जा रही हैं, जिससे काम में रुकावट न आए।
प्रशासन ने 34 गांवों का अवार्ड घोषित कर दिया है। इससे शेष किसानों को भी जल्द मुआवजा मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।
28 किमी लंबे सिटी बाइपास के लिए 386 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब तक 95 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं, जिससे जौनपुर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में
PF Account: अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें नया नियम
DME ALERT! दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर 60 दिन तक जाम पक्का?
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?