एक हत्या कर आजीवन जेल में सजा काट रही जयपुर की कातिल हसीना प्रिया सेठ एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि उसने 5 हत्याएं कर चुके हनुमान प्रसाद से शादी जो की है।
Image credits: Asianet News
Hindi
पाली की रहने वाली है प्रिया सेठ
31 साल की प्रिया सेठ राजस्थान में पाली जिले की रहने वाली है। जो पढ़ने में काफी होशियार रही है। जिसे 10वीं में 82% और 12वीं में 78% अंकर मिले, लेकिन अब वह कातिल बन चुकी है।
Image credits: Asianet News
Hindi
प्रिया का परिवार काफी पढ़ा लिखा
प्रिया सेठ का पूरा परिवार काफी पढ़ा लिखा है। उसके पिता लेक्चरर, मां टीचर, दादा प्रिंसिपल रह चुके हैं। फैमिली ने कभी सोचा नहीं होगा कि शौक उनकी बेटी को इस हद तक ले जाएगी।
Image credits: Asianet News
Hindi
प्रिया महंगे शौक में बनी कातिल
2011 में जयपुर पढ़ाई के लिए आई प्रिया को महंगे शौक (लग्जरी कार, शराब) ने गलत रास्ते पर धकेला। वह डेटिंग ऐप्स पर अमीर युवकों को फंसाती, ब्लैकमेल करने लगी।
Image credits: Asianet News
Hindi
टिंडर ऐप से दोस्ती फिर कत्ल
प्रिया ने 2018 में टिंडर ऐप के जरिए अमीर समझकर दुष्यंत शर्मा को फंसाया। अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी, लेकिन जब पता चला कि वह अमीर नहीं है तो उसकी हत्या कर दी।