Hindi

हर आंख गीली, हर चेहरा मातमी: अजीत पवार के अंतिम विदाई की 16 तस्वीरें

Hindi

बारामती में राजकीय सम्मान से हुआ अजीत पवार का अंतिम संस्कार

अजीत दादा पवार का अंतिम संस्कार बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। परिवार, बड़े नेता, जनसैलाब, मुखाग्नि और उत्तराधिकारी को लेकर क्या संकेत मिले? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Image credits: X
Hindi

एक हादसा, एक सन्नाटा: अजीत पवार की याद में बिलख पड़ी हर आंख

28 जनवरी 2026… एक चार्टर्ड विमान हादसा और महाराष्ट्र ने अपना ‘दादा’ खो दिया। अजीत पवार का अचानक जाना राज्य को स्तब्ध कर गया। चाहने वालों की गीली आंखें और जुबा पर दादा का नाम था।

Image credits: X
Hindi

बारामती की नम आंखें, जुबा पर सिर्फ मातम

29 जनवरी को बारामती की सड़कों पर सिर्फ भीड़ नहीं थी, हर चेहरे पर ग़म था। वही मिट्टी आज अपने सबसे बड़े नेता को विदा कर रही थी।

Image credits: X
Hindi

महाराष्ट्र् के जननेता का हुआ राजकीय सम्मान, टूटा धैर्य

तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, गार्ड ऑफ ऑनर और गूंजते नारे-“अजीत दादा अमर रहें”, लेकिन आंखें बार-बार भर आ रही थीं। छोटे बेटे जय पवार सिर्फ हाथ जोड़े पिता की ओर निहारते रहे।

Image credits: X
Hindi

अथाह दर्द में भी परिवार ने दिखाया साहस

अजीत पवार की पत्नी व राज्यसभा सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ और जय, मां आशा पवार-हर चेहरा कह रहा था कि यह सिर्फ नेता नहीं, परिवार का सहारा था। हर की जुबां खामोश थी।

Image credits: X
Hindi

अजीत पवार को दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि

एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने एकसाथ पिता को मुखाग्नि दी। उस पल लगा जैसे महाराष्ट्र की राजनीति का एक अध्याय खत्म हो गया। 

Image credits: X
Hindi

जनसमूह का दोनों बेटो ने किया अभिवादन

अजीत पवार की चिता में आग लगाने के बाद दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने वहां मौजूद जनसमूह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मुर्झाए चेहरे से सभी का शुक्रिया अदा किया।

Image credits: X
Hindi

परिवार को संभालते दिखे पार्थ पवार

अजीत पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार को यूं तो उनका राजनीतिक वारिस माना जा रहा है, उन्होंने अंतिम संस्कार के दौरान बड़े होने का फर्ज निभाया। छोटे भाई जय, मां और बुआ को संभालते दिखे।

Image credits: X
Hindi

अंतिम संस्कार के दौरान कौन-कौन रहा मौजूद?

अमित शाह, नितिन गडकरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले देवेंद्र फडणवीश, एकनाथ शिंदे, भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन, उद्धव ठाकरे-सत्ता और विपक्ष दोनों ने एक नेता को अंतिम सलाम किया।

Image credits: X
Hindi

विकास पुरुष की पहचान थी अजीत पवार की पहचान

किसान, युवा, ग्रामीण इलाक़े-हर वर्ग ने उन्हें काम से पहचाना। उनकी तेज़ रफ्तार ने उन्हें ‘विकास पुरुष’ बनाया।

Image credits: X
Hindi

सख्ती में अपनापन

अजीत दादा अपनी कड़क आवाज़ और साफ़ फैसले के लिए जाने जाते थे। जो गैरों के लिए खामियां, समर्थकों के लिए ईमानदारी की पहचान मानी जाती थी।

Image credits: X
Hindi

अजीत पवार ने बारामती को बना दिया था एजूकेशन और इंडस्ट्रियल हब

एक कस्बे को एजुकेशन और इंडस्ट्रियल हब बनाना-‘बारामती मॉडल’ उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक विरासत है।

Image credits: X
Hindi

अजीत पवार के बाद कौन?

अजीत पवार के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी राजनीतिक विरासत का असली वारिस कौन बनेगा। बेटे पार्थ पवार, सुनेत्रा पवार या कोई वरिष्ठ नेता-NCP की बागडोर पर सस्पेंस गहरा है।

Image credits: X
Hindi

अजीत पवार का खालीपन भर पाना मुश्किल

शरद पवार की डबडबाई आंखें और सुनेत्रा पवार की खामोशी-यह खालीपन भरना आसान नहीं होगा।

Image credits: X
Hindi

अंत नहीं, विरासत

अजीत पवार चले गए, लेकिन उनके फैसले, उनका काम और उनकी बेबाक शैली महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा ज़िंदा रहेगी।

Image credits: X

कौन थीं साध्वी प्रेम बाईसा? वायरल वीडियो विवाद क्या था?

Delhi Metro Golden Line: नोएडा से साउथ दिल्ली मिनटों में

जब मौत दरवाज़े पर थी, तब 12 साल के बच्चे ने बदल दी पूरी कहानी

कौन है जयपुर की कातिल हसीना? 5 कत्ल कर चुके साइको किलर से की शादी