Hindi

Sadhvi Prem Baisa Death: Viral Video से जुड़ा रहस्य

Hindi

संदिग्ध हालात में साध्वी का निधन

राजस्थान के जोधपुर में कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा को आश्रम से ब्रोन डेड हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

मौत के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

निधन के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट सामने आई—“जीते जी नहीं, जाने के बाद मिलेगा न्याय”, जिसने मामले को और रहस्यमयी बना दिया।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

कौन थीं साध्वी प्रेम बाईसा

पश्चिमी राजस्थान में कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध प्रेम बाईसा, महंत वीरमनाथ की शिष्या और पुत्री थीं, जिनके प्रवचनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद

जुलाई 2025 में एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। साध्वी ने साफ किया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति उनके पिता थे।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

ब्लैकमेल और 20 लाख की मांग का आरोप

साध्वी ने आरोप लगाया था कि वीडियो वायरल करने से पहले उनसे 20 लाख रुपये मांगे गए, मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

तनाव और बदनामी से टूटी साध्वी?

वायरल वीडियो, आलोचना और सामाजिक दबाव के कारण मानसिक तनाव बढ़ने की बात कही जा रही है, हालांकि मौत की असली वजह अब भी साफ नहीं है।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa
Hindi

जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम का इंतजार

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल फोरेंसिक से साध्वी प्रेम बाईसा की मौत का सच सामने आने की उम्मीद है।

Image credits: Instagram@sadhvi_prembaisa

Delhi Metro Golden Line: नोएडा से साउथ दिल्ली मिनटों में

जब मौत दरवाज़े पर थी, तब 12 साल के बच्चे ने बदल दी पूरी कहानी

कौन है जयपुर की कातिल हसीना? 5 कत्ल कर चुके साइको किलर से की शादी

शांति का मसीहा या मिलिट्री एजेंट-कौन था जिगरी? क्यों चिढ़ा था TTP?