Hindi

Anil Aggarwal के बेटे अग्निवेश की Life के वो 5 Fact, जो कम लोग जानते

Hindi

अनिल अग्रवाल पर टूटा दुखों का पहड़ा

पटना की गलियों से बिजनेस शुरू कर लंदन तक एम्पायर फैला चुके वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल पर सबसे बड़ा दुखों का पहड़ा टूटा है। उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल की मौत हो गई।

Image credits: https://x.com/ksneelkanth
Hindi

पटना में जन्म और अजमर से पढ़ाई

3 जून, 1976 को बिहार के पटना में जन्में अग्रवेश अग्रवाल ने अपने दादा-परदादा के जन्म स्थान यानि राजस्थान के अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी। बाद में मुंबई से BBA कोर्स किया।

Image credits: x.com/AnilAgarwal_Ved
Hindi

ग्रेजुएशन के बाद बिजनेस में एंट्री

ग्रेजुएट होने के बाद ही अग्निवेश ने पिता के बिजनेस में एंट्री कर ली थी। वह हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन बनाए गए। इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान जिंक को विश्व की टॉप कंपनी बनाई।

Image credits: x.com/AnilAgarwal_Ved
Hindi

वेदांता ग्रुप के बोर्ड में शामिल थे

अग्रिवेश वेदांता से जुड़ी पावर कंपनी के बोर्ड में भी शामिल थे। इसके अलावा वह मद्रास एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर रहे। फिर स्टरलाइट एनर्जी लिमिटेड के निदेशक भी बनाए गए।

Image credits: x.com/sterlite_copper
Hindi

कौन हैं अग्निवेश की पत्नी?

अग्निवेश की पत्नी पूजा बांगुर हैं, उनके ससुर पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर  कारोबारी हरि मोहन बांगुर हैं, जो श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 

Image credits: x.com/SesaGoaIronOre
Hindi

एक खिलाड़ी-संगीतकार और लीडर

अग्निवश बाखूबी अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे। उनके पिता ने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और लीडर बताया। जिसमं गर्मजोशी, विनम्रता और दयालुता थी।

Image credits: Getty
Hindi

अग्निवेश अग्रवाल क्या था सपना?

अग्निवेश अग्रवाल ने बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनाई थी।'Fujairah Gold' जैसी कंपनी खड़ी की थी।  पिता कहते हैं अग्निवेश का सपना था देश में कोई बच्चा भूखा न सोए और सभी को रोजगार मिले।

Image credits: facebook@Anil Aggarwal

उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी फिर महंगा! ताजा रेट देखें

लखनऊ वासियों संभलें! तापमान 5 डिग्री, लोगों की निकली कंपकंपी!

कौन हैं 23 साल की BA पास साध्वी? खतरनाक तपस्या रोंगटे खड़े कर देगी