नोट करके रख लें चाणक्य की ये 6 बातें, उम्र भर आएगी आपके काम
Puja Vrat Katha Oct 06 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
ध्यान रखें ये 6 बातें
आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वानों में से एक थे। उनकी बताई नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है, जो हमें जीवन में उतारना चाहिए। जानें चाणक्य की ऐसी ही 6 नीतियां…
Image credits: adobe stock
Hindi
आग में घी न डालें
आग में कभी भी घी नहीं डालनी चाहिए। अर्थात क्रोधी व्यक्ति को अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए, नहीं तो दूसरों के साथ-साथ खुद का भी नुकसान कर सकता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
वाणी से होती है मित्रता और दुश्मनी
मनुष्य की वाणी ही विष और अमृत की खान है। यानी आपकी बोली गई बातों से ही कोई व्यक्ति आपका दोस्त या दुश्मन बन सकता है।
Image credits: Whatsapp@Meta AI
Hindi
धन की संचय करके रखें
कठिन समय के लिए धन की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि बुरे समय में जब कोई काम नहीं आता उस समय पैसा ही काम आता है।
Image credits: Getty
Hindi
वृद्धों की सेवा करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार, वृद्धजन की सेवा ही विनय का आधार है। वृद्ध सेवा अर्थात ज्ञानियों की सेवा से ही ज्ञान प्राप्त होता है।
Image credits: Getty
Hindi
जहां धन वहां सुख
आचार्य चाणक्य का कहा है कि जहां लक्ष्मी (धन) का निवास होता है, वहां सहज ही सुख-सम्पदा आ जुड़ती है। धनहीन व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है।
Image credits: Getty
Hindi
इन पर भरोसा न करें
सींग और बड़े नाखून वाले पशुओं पर भूलकर भी भरोसा न करें। ये कब किस पर वार कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता।