हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व माना गया है। जब किसी सोमवार को अमावस्या होती है तो इसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। जानें सितंबर 2024 में कब है सोमवती अमावस्या…
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि 02 सितंबर, सोमवार की सुबह 05 बजकर 22 मिनिट से 03 सितंबर, मंगलवार की सुबह 07 बजकर 25 मिनिट तक रहेगी।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 2 सितंबर, सोमवार को दिन भर अमावस्या तिथि रहेगी। इस दिन सोमवार होने से सोमवती अमावस्या का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, चूंकि 3 सितंबर, मंगलवार को सूर्योदय के समय भी अमावस्या तिथि रहेगी, इसलिए इस दिन भी अमावस्या से संबंधित पूजा, स्नान-दान आदि कर सकते हैं।
वैसे तो अमावस्या तिथि हर महीने आती है, लेकिन सोमवती अमावस्या का संयोग साल में 1-2 बार ही बनता है। इस दिन किए गए स्नान, दान, पूजा उपाय आदि का फल कई गुना होकर मिलता है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अमावस्या तिथि के देवता पितृ देवता हैं। इसलिए इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि कार्य किए जाते हैं। इससे पितृ दोष भी शांत होता है।