Hindi

Jyotirling Pics: सावन 2024 के पहले दिन करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

Hindi

कब से शुरू हो रहा है सावन 2024?

इस बार सावन के पवित्र महीने की शुरूआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रही है। अगर आप सावन के पहले ही दिन 12 ज्योतिर्लिंगों की तस्वीरें देखना चाहते हैं तो आगे क्लिक करें…

Image credits: adobe stock
Hindi

पहला ज्योतिर्लिंग है सोमनाथ

12 ज्योतिर्लिंगों में पहला है सोमनाथ। ये गुजरात के सौराष्ट्र में है। मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना चंद्रदेव ने की है। इस मंदिर को विदेशी आक्रमणकारियों ने 17 बार लूटा था।

Image credits: social media
Hindi

दूसरा ज्योतिर्लिंग है मल्लिकार्जुन

दूसरा ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश के श्रीशैल पर्वत पर है। मान्यता है इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से पाप नष्ट हो जाते हैं। हर अमावस पर शिवजी और पूर्णिमा पर देवी पार्वती यहां आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

तीसरा ज्योतिर्लिंग है महाकालेश्वर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग। ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां होने वाली भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। उज्जैन के लोग महाकाल को राजा मानते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चौथा ज्योतिर्लिंग है ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के खंडवा में है। इसके समीप नर्मदा नदी बहती है जो पहाड़ी के चारों ओर बहते हुए ऊं का आकार बनता है। इसलिए इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पांचवां ज्योतिर्लिंग है केदारनाथ

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में है केदारनाथ। इस ज्योतिर्लिंग का वर्णन शिवपुराण में भी मिलता है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है, वैसा ही महत्व शिवजी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।

Image credits: social media
Hindi

छठा ज्योतिर्लिंग है भीमाशंकर

ये महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि पर्वत पर है। मान्यता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर कुंभकर्ण के पुत्र भीम का वध किया था। राक्षस भीम के नाम पर ही इसका नाम भीमाशंकर है।

Image credits: social media
Hindi

सातवां ज्योतिर्लिंग है विश्वनाथ

उत्तर प्रदेश के काशी में है विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग। मान्यता है कि काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर स्थित है। प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। यहां से कईं रोचक परंपराएं जुड़ी हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

आठवां ज्योतिर्लिंग है त्र्यंबकेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक में है। इस मंदिर के पास से ही गोदावरी नदी शुरू होती है। कहा जाता है कि गौतम ऋषि के आग्रह पर भगवान शिव यहां ज्योतिर्लिंग रूप में स्थापित हुए।

Image credits: social media
Hindi

नौवां ज्योतिर्लिंग है वैद्यनाथ

ज्योतिर्लिंगों में नौवां है वैद्यनाथ। ये झारखंड के देवघर में स्थित है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं राक्षसराज रावण ने की थी। इसे कामना लिंग भी कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दसवां ज्योतिर्लिंग है नागेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारिका में है। इस ज्योतिर्लिंग के बारे में कहते हैं कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से यहां दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग है रामेश्वरम

तमिलनाडु के रामनाथपुरं में है ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम। ये मंदिर चार धामों में से एक भी है। इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी, इसलिए इसका नाम रामेश्वरम रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

बारहवां ज्योतिर्लिंग है घृष्णेश्वर

ये ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के दौलताबाद में है। इसे घृसणेश्वर और घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं।

Image credits: social media

Achala Ekadashi 2024: कब करें अचला एकादशी व्रत? जानें सही डेट

Nirjala Ekadashi 2024: कब करें निर्जला एकादशी व्रत? जानें सही डेट

Bhog Mantra: भगवान को भोग लगाते समय कौन-सा मंत्र बोलें?

साल 2024 में कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट? नोट करें सही डेट