Puja Vrat Katha

Achala Ekadashi 2024: कब करें अचला एकादशी व्रत? जानें सही डेट

Image credits: freepik

कब करें अचला एकादशी 2024 व्रत?

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अचला एकादशी कहते हैं। कुछ ग्रंथों में इसे अपरा एकादशी भी कहा गया है। जानें इस बार अचला एकादशी 2024 का व्रत कब किया जाएगा…

Image credits: freepik

कब से कब तक रहेगी एकादशी तिथि?

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 02 जून, रविवार की सुबह 05 बजकर 04 मिनिट से 03 जून, सोमवार की तड़के 02 बजकर 41 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: freepik

2 जून को करें अचला एकादशी व्रत

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चूंकि एकादशी तिथि का सूर्योदय 2 जून, रविवार को होगा और ये तिथि दिन भर भी रहेगी। इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा।

Image credits: freepik

कब करें अचला एकादशी 2024 का पारणा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना पारणा किए किसी भी व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिलता। अचला एकादशी 2024 व्रत का पारणा 3 जून, सोमवार को करना श्रेष्ठ रहेगा।

Image credits: freepik

कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे इस दिन?

2 जून को अचला एकादशी पर कईं शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। ये शुभ योग हैं- वर्धमान, आनंद, आयुष्मान और सौभाग्य।

Image credits: freepik