Hindi

Pili Puja Kya Hoti Hai: क्या होती है ‘पीली पूजा’, ये क्यों की जाती है?

Hindi

क्यों की जाती है पीली पूजा?

ज्योतिष के अनुसार, कुछ लोगों की जन्म कुंडली में ग्रह दोष होते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए विशेष पूजा करवाई जाती है। पीली पूजा भी इनमें से एक है। जानें पीली पूजा से जुड़ी खास बातें…

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या होती है पीली पूजा?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति ठीक न हो या ये ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो इसके लिए पीली पूजा होती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या फल मिलता है पीली पूजा से?

पं. द्विवेदी के अनुसार, गुरु ग्रह अशुभ हो तो वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं। इन्हीं परेशानियों को दूर करने यानी गुरु ग्रह से संबंधित दोष निवारण के लिए पीली पूजा करवाई जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इसका नाम पीली पूजा ही क्यों?

पीली पूजा में उपयोग की जाने वाली लगभग हर पूजन सामग्री का रंग लाल ही होता है जैसे लाल कपड़ा, हल्दी, चने की दाल, चंदन, सोना आदि। इसलिए इसे पीली पूजा कहा जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पीली चीजों का उपयोग ही क्यों?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह का रंग पीला है, इसलिए इस ग्रह की शांति के लिए पीली रंग की चीजों से इसकी पूजा की जाती है और इस रंग की चीजें ही दान भी की जाती हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुरु अशुभ हो तो क्या होता है?

ज्योतिषियों के अनुसार यदि गुरु ग्रह की स्थिति ठीक न हो व्यक्ति अधार्मिक होता है, उससे विवाह में परेशानी होती है। उसकी सेहत भी ठीक नहीं रहती। इन लोगों को सम्मान भी नहीं मिलता।

Image credits: adobe stock

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान चालीसा और बजरंग बाण में क्या अंतर है?

Hanuman Jayanti 2024 पर हनुमानजी को कौन-सी 5 चीजें जरूर चढ़ाएं?

Ram Navami 2024 पर भगवान श्रीराम को कौन-से 5 भोग लगाएं?

Sankashti Chaturthi 2024: अप्रैल में कब है बड़ी चतुर्थी? जानें सही डेट