इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती है। इस दिन हनुमानजी की पूजा में 5 चीजें विशेष रूप से चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल मिलते हैं। आगे जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
हनुमानजी की पूजा में गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना जल्दी पूरी करते हैं।
हनुमानजी की पूजा में इत्र भी खासतौर पर चढ़ाया जाता है। ये इत्र केवड़े का हो तो और भी शुभ फल मिलते हैं। केवड़े का इत्र हनुमानजी के दोनों कांधो पर थोड़ा-थोड़ा छिड़कना चाहिए।
चूरमे के साथ-साथ हनुमानजी को सिके हुए चने और देशी गुड़ का भोग भी लगाना चाहिए। ये भोग भी हनुमानजी को अतिप्रिय है। इस उपाय से आने वाले हर संकट टल जाते हैं।
हनुमानजी को मीठा पान भी अतिप्रिय है। ध्यान रहे कि इस पान में तंबाकू, चूना और सुपारी नहीं होनी चाहिए। हनुमानजी को पान चढ़ाने से जीवन में सदैव मिठास बनी रहती है।
हनुमानजी को घर में बने हुए चूरमे का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। ये चूरमा गाय के दूध से बने घी से निर्मित हो तो और भी अधिक विशेष हो जाता है। इसे बनाने में शुद्धता का ध्यान रखें।