Hindi

Hanuman Jayanti 2024 पर हनुमानजी को कौन-सी 5 चीजें जरूर चढ़ाएं?

Hindi

हनुमान जयंती 23 अप्रैल को

इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती है। इस दिन हनुमानजी की पूजा में 5 चीजें विशेष रूप से चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल मिलते हैं। आगे जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

Image credits: Getty
Hindi

गुलाब के फूल

हनुमानजी की पूजा में गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना जल्दी पूरी करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

केवड़े का इत्र

हनुमानजी की पूजा में इत्र भी खासतौर पर चढ़ाया जाता है। ये इत्र केवड़े का हो तो और भी शुभ फल मिलते हैं। केवड़े का इत्र हनुमानजी के दोनों कांधो पर थोड़ा-थोड़ा छिड़कना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

गुड़-चने का भोग भी लगाएं

चूरमे के साथ-साथ हनुमानजी को सिके हुए चने और देशी गुड़ का भोग भी लगाना चाहिए। ये भोग भी हनुमानजी को अतिप्रिय है। इस उपाय से आने वाले हर संकट टल जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मीठा पान भी चढ़ाएं

हनुमानजी को मीठा पान भी अतिप्रिय है। ध्यान रहे कि इस पान में तंबाकू, चूना और सुपारी नहीं होनी चाहिए। हनुमानजी को पान चढ़ाने से जीवन में सदैव मिठास बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

चूरमे का लगाएं भोग

हनुमानजी को घर में बने हुए चूरमे का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। ये चूरमा गाय के दूध से बने घी से निर्मित हो तो और भी अधिक विशेष हो जाता है। इसे बनाने में शुद्धता का ध्यान रखें।

Image credits: Getty

Ram Navami 2024 पर भगवान श्रीराम को कौन-से 5 भोग लगाएं?

Sankashti Chaturthi 2024: अप्रैल में कब है बड़ी चतुर्थी? जानें सही डेट

Chaitra Navratri 2024: कन्या पूजन के लिए भोजन में क्या बनाएं?

Lal Puja Kya Hoti Hai: क्या होती है ‘लाल पूजा’, ये क्यों की जाती है?