Ekadashi 2024 List: साल 2024 में कब, कौन-सी एकादशी? नोट करें डेट्स
Hindi

Ekadashi 2024 List: साल 2024 में कब, कौन-सी एकादशी? नोट करें डेट्स

जनवरी 2024 में एकादशी (Ekadashi in January 2024)
Hindi

जनवरी 2024 में एकादशी (Ekadashi in January 2024)

साल 2024 का पहला एकादशी व्रत 7 जनवरी, रविवार को किया जाएगा, ये सफला एकादशी रहेगी। वहीं 21 जनवरी, रविवार को पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
फरवरी 2024 में एकादशी (Ekadashi in February 2024)
Hindi

फरवरी 2024 में एकादशी (Ekadashi in February 2024)

फरवरी 2024 में 6 तारीख, मंगलवार को षटतिला एकादशी और 20 फरवरी, मंगलवार को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
मार्च 2024 में एकादशी (Ekadashi in March 2024)
Hindi

मार्च 2024 में एकादशी (Ekadashi in March 2024)

6 मार्च, गुरुवार को विजया एकादशी और 20 मार्च, बुधवार को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अप्रैल 2024 में एकादशी (Ekadashi in April 2024)

5 अप्रैल, शुक्रवार को पापमोचिनी और 19 अप्रैल, शुक्रवार को कामदा एकादशी व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

मई 2024 में एकादशी (Ekadashi in May 2024)

साल 2024 के पांचवें महीने मई में 4 तारीख, शनिवार को वरुथिनी एकादशी और 19 तारीख, रविवार को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जून 2024 में एकादशी (Ekadashi in June 2024)

2 जून, रविवार को अपरा एकादशी और 18 जून, मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जुलाई 2024 में एकादशी (Ekadashi in July 2024)

जुलाई 2024 तीन एकादशी रहेगी। 2 जुलाई, मंगलवार को योगिनी एकादशी, 17 जुलाई, बुधवार को देवशयनी एकादशी और 31 जुलाई को कामिका एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अगस्त 2024 में एकादशी (Ekadashi in August 2024)

16 अगस्त, शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी और 29 अगस्त, गुरुवार को अजा एकादशी व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

सितंबर 2024 में एकादशी (Ekadashi in September 2024)

14 सितंबर, शनिवार को परिवर्तिनी एकादशी और 28 सितंबर, शनिवार को इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अक्टूबर 2024 में एकादशी (Ekadashi in October 2024)

13 अक्टूबर, रविवार को पापांकुशा एकादशी और 28 अक्टूबर, सोमवार को रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2024 में एकादशी (Ekadashi in november 2024)

12 नवंबर, मंगलवार को देवउठनी एकादशी और 26 नवंबर, मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

दिसंबर 2024 में एकादशी (Ekadashi in December 2024)

11 दिसंबर, बुधवार को मोक्षदा एकादशी और 26 दिसंबर, गुरुवार को सफला एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty

धन का नाश करने वाले होते हैं ये 5 पौधे,अपने घर से तुरंत उखाड़ कर फेंके

घर में करी पत्ता का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ? काम तो नहीं बिगड़ रहे

साल 2024 में कब है होली, दिवाली और दशहरा? नोट करें त्योहारों की डेट्स

Chhath Puja पर करें सूर्य के ये 5 उपाय, बिगड़े काम भी बन जाएंगे