19 नवंबर, रविवार को छठ पर्व है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा की जाएगी। इस दिन सूर्य से संबंधित कुछ उपाय किए जाएं तो हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
तांबे के लोटे में फूल, कुमकुम, तिल डालकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दें। ऐसा करते समय ऊं सूर्याय नम: मंत्र का जाप भी करें। इस उपाय से आपके बिगड़े काम भी जल्दी ही बन जाएंगे।
आपके आस-पास कोई मंदिर है तो वहां केसरिया ध्वज लगवाएं। साथ ही मंदिर के पुजारी को अपनी इच्छा के अनुसार, दान-दक्षिणा भी दें। सूर्यदेव को प्रसन्न करने का ये भी आसान उपाय है।
छठ पूजा की शाम को स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव से संबंधित मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें। इसे उपाय से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
अगर आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर सूर्य का रत्न माणिक धारण करें। इससे धीरे-धीरे स्थिति आपके पक्ष में होती चली जाएंगी।
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को गुड़ का दान करना चाहिए। इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। आप अपनी इच्छानुसार अन्य चीजों का दान भी कर सकते हैं।