इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार को है। दिवाली पर देवी लक्ष्मी के अलाव और चीजों की पूजा भी जरूर करना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वो चीजें और उनकी पूजा क्यों करें…
जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ अपनी पुस्तक व पेन आदि की पूजा भी जरूर करना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
दिवाली पर बही खातों की पूजा का भी विधान है। इन बही खातों में ही लेन-देन का पूरा ब्योर होता है। जो लोग पैसों का लेन-देन करते हैं, उन्हें बही खातों की पूजा दिवाली पर जरूर करनी चाहिए।
वैसे तो देवी लक्ष्मी के साथ श्रीगणेश की पूजा करते ही हैं, लेकिन इसके अलावा देहली विनायक यानी घर की चौखट पर रहकर शुभ फल देने वाले श्रीगणेश की पूजा भी जरूर करें।
अगर आपके व्यापार में तराजू-बाट का उपयोग होता है तो दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के बाद तराजू और बाट की भी कुमकुम लगाकर पूजा जरूर करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।
अगर आपका बिजनेस वाहनों से संबंधित है तो दिवाली पर उन्हें साफ करें और अच्छे से सजाकर उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके व्यापार में दिन दुनी-रात चौगनी तरक्की होगी।