Hindi

Diwali 2023: दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ इन 5 की पूजा भी जरूर करें

Hindi

दिवाली 12 नवंबर को

इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार को है। दिवाली पर देवी लक्ष्मी के अलाव और चीजों की पूजा भी जरूर करना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वो चीजें और उनकी पूजा क्यों करें…

Image credits: Getty
Hindi

पुस्तकों की पूजा करें

जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ अपनी पुस्तक व पेन आदि की पूजा भी जरूर करना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बही खातों की पूजा करें

दिवाली पर बही खातों की पूजा का भी विधान है। इन बही खातों में ही लेन-देन का पूरा ब्योर होता है। जो लोग पैसों का लेन-देन करते हैं, उन्हें बही खातों की पूजा दिवाली पर जरूर करनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

देहली विनायक की पूजा करें

वैसे तो देवी लक्ष्मी के साथ श्रीगणेश की पूजा करते ही हैं, लेकिन इसके अलावा देहली विनायक यानी घर की चौखट पर रहकर शुभ फल देने वाले श्रीगणेश की पूजा भी जरूर करें।

Image credits: Getty
Hindi

तराजू-बाट की पूजा करें

अगर आपके व्यापार में तराजू-बाट का उपयोग होता है तो दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के बाद तराजू और बाट की भी कुमकुम लगाकर पूजा जरूर करें। इससे शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वाहनों की पूजा करें

अगर आपका बिजनेस वाहनों से संबंधित है तो दिवाली पर उन्हें साफ करें और अच्छे से सजाकर उनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके व्यापार में दिन दुनी-रात चौगनी तरक्की होगी।

Image Credits: Getty