Hindi

धन का नाश करने वाले होते हैं ये 5 पौधे,अपने घर से तुरंत उखाड़ कर फेंके

Hindi

पपीते का पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए

घर में कभी पपीते का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। इसे बहुत अशुभ माना जाता है। यदि यह खुद से उग जाये तो फल आने के बाद इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक देना परिवार की सुख-शांति के लिए अच्छा होता है।

Image credits: social media
Hindi

केले का पौधा घर में शुभ या अशुभ

घर पर केले का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है।इससे जीवन मेंखुशहाली और सकारात्मकता आती है। लेकिन इसे घर के पीछे लगाना चाहिए यदि घर के सामने लगाना हो तो तुलसी के पौधे के पास लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

बेर के पेड़ घर में नहीं लगाने चाहिए

बेर के पेड़ भी घर पर कभी नहीं लगाने चाहिए इससे घर और वहां रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मकता आती है। बेर का पेड़ घर पर हो तो धन की हानि भी होने लगती है।

Image credits: social media
Hindi

बबूल का पेड़ घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए

बबूल का कांटेदार पौधा घर के परिवार वालों की सेहत और सकारात्मकता को रोक देता है। इसलिए बबूल घर पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

जिस पौधे से दूध निकलते हों घर में न लगाएं

पौधे जिसके पत्तों, फूलों को तोड़ने पर दूध निकलता हो घर पर नहीं लगाना चाहिए। वरना घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और नकारात्मकता आती है। कैसटर का पौधा भी घर पर नहीं लगाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

वट का वृक्ष घर के पश्चिम दिशा में न हो

वट का वृक्ष घर के पश्चिम दिशा में हो तो घर में शोक का काल बना रहता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें की वट वृक्ष इस दिशा में न हो।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी का पौधा दक्षिणा दिशा में न लगाएं

तुलसी का पौधा दक्षिणा दिशा में हो तो संतान को पीड़ा सहन करनी पड़ती है। हमेशा तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाएं और विषम संख्या में लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

पीपल का वृक्ष भवन के पूर्व दिशा में नहीं हो

यदि पीपल का वृक्ष आपके घर के पूर्व दिशा में हो तो इसे अशुभ माना जाता है। इससे घर में निर्धनता आने की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

इस पौधे को लगाने से होती है धन में वृद्धि

घर के उत्तर दिशा में पाम और कनक चम्पा का पौधा लगाने से धन में वृद्धि होती है। इसे बेहद शुभ माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मुख्य द्वार पर लता वाले पौधे

घर के मुख्य द्वार को मनी प्लांट या अन्य सुंदर लताओं से सजाना शुभ होता है। लताएं नीचे से ऊपर की ओर जाती हों तो शुभ होता है लेकिन ऊपर से नीचे की ओर आयें तो अधागती होती है जो अशुभ है।

Image credits: social media

घर में करी पत्ता का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ? काम तो नहीं बिगड़ रहे

साल 2024 में कब है होली, दिवाली और दशहरा? नोट करें त्योहारों की डेट्स

Chhath Puja पर करें सूर्य के ये 5 उपाय, बिगड़े काम भी बन जाएंगे

Diwali 2023: दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ इन 5 की पूजा भी जरूर करें