Hindi

घर में करी पत्ता का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ? काम तो नहीं बिगड़ रहे

Hindi

ज्योतिष के अनुसार

घर में करी पत्ता का पेड़ है तो ज्योतिष के अनुसार इसे अच्छा नहीं माना जाता है। यदि करी पत्ते का पौधा लगाना भी है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

खूब बढ़ने न दें

घर में लगे करी पौधे को खूब बढ़ने न दें उसकी छंटाई करते रहें। करी पत्ते का पौधा पेड़ न बन जाये इसका ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

असफलता का कारण

करी पत्तों के पौधे की लंबाई अधिक होने से घर के बच्चों की प्रगति में बाधा आती है। काम, नौकरी, बिजनेस में असफलता मिलने लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

शादी-विवाह में भी अड़चन

यदि घर में करी का पौधा पेड़ बन गया है तो इससे बच्चों की शादी-विवाह में भी अड़चन आती है। बेटे-बेटियों के लिए वर, वधू ढूंढना मुश्किल हो जाता है।काम ठप हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इससे ज्यादा न रखें लंबाई

घर में करी पत्ते के पौधे लगाने हैं या घर में पहले से हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि करी पौधे की लंबाई घर के मुखिया की लबांई से अधिक न हो। 

Image credits: Getty
Hindi

घर के सबसे बड़े

घर के मुखिया यानि यदि पिता, दादा जो भी घर के बड़े हों या वे नहीं हैं तो मां या दादी की लंबाई से करी पौधे की लंबाई कम हो इस बात का ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

3 फीट से उंची न होने दें

सबसे अच्छा यह है कि करी पत्ते के पौधे लंबाई 3 फीट से उंची न होने दें।यदि पहले से लंबा पेड़ हे तो उसे छांट कर छोटा कर दें। ऐसा करने से परिवार में, प्रगति में आ रही बाधा दूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कुछ ही समय में मिलता है समाधान

ज्योतिष के अनुसार करी पत्ते के कारण उत्पन्न घर-परिवार, उन्नति-प्रगति में आ रही बाधा का समाधान करी पत्ते के पेड़ की लंबाई कम करने के कुछ ही समय में अपने आप होने लगता है।

Image Credits: Getty