घर में करी पत्ता का पेड़ है तो ज्योतिष के अनुसार इसे अच्छा नहीं माना जाता है। यदि करी पत्ते का पौधा लगाना भी है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर में लगे करी पौधे को खूब बढ़ने न दें उसकी छंटाई करते रहें। करी पत्ते का पौधा पेड़ न बन जाये इसका ध्यान रखें।
करी पत्तों के पौधे की लंबाई अधिक होने से घर के बच्चों की प्रगति में बाधा आती है। काम, नौकरी, बिजनेस में असफलता मिलने लगती है।
यदि घर में करी का पौधा पेड़ बन गया है तो इससे बच्चों की शादी-विवाह में भी अड़चन आती है। बेटे-बेटियों के लिए वर, वधू ढूंढना मुश्किल हो जाता है।काम ठप हो सकता है।
घर में करी पत्ते के पौधे लगाने हैं या घर में पहले से हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि करी पौधे की लंबाई घर के मुखिया की लबांई से अधिक न हो।
घर के मुखिया यानि यदि पिता, दादा जो भी घर के बड़े हों या वे नहीं हैं तो मां या दादी की लंबाई से करी पौधे की लंबाई कम हो इस बात का ध्यान रखें।
सबसे अच्छा यह है कि करी पत्ते के पौधे लंबाई 3 फीट से उंची न होने दें।यदि पहले से लंबा पेड़ हे तो उसे छांट कर छोटा कर दें। ऐसा करने से परिवार में, प्रगति में आ रही बाधा दूर होती है।
ज्योतिष के अनुसार करी पत्ते के कारण उत्पन्न घर-परिवार, उन्नति-प्रगति में आ रही बाधा का समाधान करी पत्ते के पेड़ की लंबाई कम करने के कुछ ही समय में अपने आप होने लगता है।