कई लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। इस व्रत में कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, तभी इसका पूरा फल मिलता है। आगे जानिए सावन सोमवार व्रत में किन बातों का ध्यान रखें।
सावन सोमवार का व्रत करने से पहले संकल्प जरूर लें। धर्म ग्रंथों के अनुसार, बिना संकल्प के किसी भी व्रत-पूजा आदि का पूरा फल नहीं मिलता। संकल्प के दौरान मनोकामना भी जरूर बोलें।
व्रत का अर्थ सिर्फ भोजन तक सीमित नहीं है। यानी व्रत के दौरान मन मन भी पूरी तरह से सात्विक रहना चाहिए यानी व्रत के दौरान किसी तरह का कोई बुरा विचार मन में न लाएं।
बुरे काम तीन तरीकों से होते हैं- मन, वचन और कर्म से। यानी न तो किसी के प्रति गलत बातें सोचें, न किसी को गलत बोलें और न गलत व्यवहार करें। व्रत के दौरान इन तीनों बातों का ध्यान रखें।
सावन सोमवार व्रत के दौरान मन ही मन शिवजी का ध्यान करते रहें। ऐसा करने से आपको व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होगा और शिवजी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।